May 11, 2021

Vaccine registration trick : कहाँ मिलेगा Empty slot ? वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

देश कोरोना महामारी ( Covid 19 pendamic ) से जंग लड़ रहे हैं | covid 19 virus को मात देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चूका था  | कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश के कई शहरों को lockdown कर दिया गया है , साथ ही  देश में  18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए covid टीकाकरण ( Covid 19 vaccination ) के रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत हो चुकी है | इस पोस्ट में वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? ( how to online registration Corona vaccination in hindi ) या cowin.gov.in पर registration कैसे करें ? के बारे में बतायेगें | साथ ही बतायेगें की यह ट्रिक आपके लिए रजिस्ट्रेशन में कितनी मददगार हो सकती है | ( vaccine registration online india )  

Corona Vaccination online registration
Corona Vaccination online registration

कब करें Vaccination के लिए registration ? 

यदि आप vaccinetion के लिए online registretion कराना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए अधिक मददगार हो सकती है | आगे बढ़ने से पहले आपको बतादें कि, Vaccinetion के लिए Registretion कब कराया जा सकता है | दरसल 18 साल की उम्र से अधिक लोगों के लिए Vaccine के टीकाकरण ( vaccine registration online ) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | 1 मई से vaccine registration के लिए cowin.gov.in ( vaccine registration online website ) पर आपका डिटेल्स अपलोड कर स्लॉट बुक कर सकते हैं | 

यह भी पढ़े- 


cowin.gov.in पर कैसे Registration करें ?

वैक्सीन के लिए रेजिस्ट्रेशन के लिए setu app या cowin.gov.in दो में एक जगह रेजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है | इस पोस्ट में cowin.gov.in रेजिस्ट्रेशन कैसे करें के बारे में step by step बतायेगें | 
    cowin.gov.in पर रेजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल के Chrome browser में जाकर cowin.gov.in लिंक को लिखना होगा |
  1. अब आपके सामने एक नया पेज open होगा | right में Register/ Sign In yourself पर क्लिक करें या सीधे लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 
  2. Mobile Number लिखें Get OTP पर क्लिक करें 
  3. आपके मोबाइल पर OTP  आयेगा | OTP एंटर करें | आपके सामने Registration Form Open 
  4. Form में मांगी गई जानकारियों को भरें और सबमिट कर दें 


vaccine certificate download कैसे करें ( how to vaccine certificate download ) 

corona की वैक्सीन लगवाने के बाद आप ऑनलाइन vaccine certificate download cowin.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं | जानिए step -step 

  1. https://www.cowin.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएँ 
  2. अब आपके सामने एक नया पेज open होगा | right में Register/ Sign In yourself पर क्लिक करें या सीधे लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 
  3. Mobile Number लिखें Get OTP पर क्लिक करें 
  4. आपके मोबाइल पर OTP  आयेगा | OTP एंटर करें
  5. पहले/दूसरे डोज लेने के बाद आपकी प्रोफाइल में स्वतःही Certificate ऑप्शन दिखने लगेगा | 
  6. Certificate पर क्लिक करे | अब वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा | 


No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation