Jun 1, 2021

क्या है, Black fungus का आयुर्वेदिक इलाज ? जानिये

कोरोना वायरस के केस धीरे धीरे कम हो रहे है, तो वहीँ दूसरी तरफ Black fungus देश में ( Black fungus in india ) अपने पैर पसारने लगा है। ब्लैक फंगस इंफेक्शन  को लेकर देश में कई प्रदेश सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। पिछली पोस्ट में हमने आपको ब्लैक फंगस क्या होता है?  ( black fungus क्या है ) के बारे में बताया था। इस पोस्ट में आपको क्या ब्लैक फंगस का आयुर्वेदक इलाज है?( black fungus treatment at home )  और black fungus के लक्षण क्या है ?
black-fungus-ayurvedic-treatment
black fungus treatment at home

 Black fungus के लक्षण क्या है?

Covid 19  महामारी के बाद अब ब्लैक फंगस लोगों के लिए घातक बनता जा रहा है। black fungus के शुरुआती लक्षण ( black fungus symptoms ) कोरोना वायरस संक्रमण की तरह लगभग समान देखे जा रहे हैं ? ब्लैक फंगस को फैलने की बजह क्या है ? यह अभी तक साफ़ नहीं हो पाया  है। लेकिन मुख्य तौर पर ब्लैक फंगस सिम्पटम्स में सर दर्द, मरीज की आखों में लालिमा छा जाना, तेज बुखार, नाक में रूकावट और कई व्यक्ति में दातों का ढीला होजाना जैसे लक्षण देखने को मिले हैं। ,

ब्लैक फंगस का आयुर्वेदिक इलाज ( black fungus treatment )

देश में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामलों की रोकथाम के लिए आयुष मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है। फंगस को फैलने से रोकने के लिए मंत्रालय ने नई गाइड लाइन जारी की है। आयुष मंत्रालय ने ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए उपाय बताये हैं। आयुष मंत्रालय ने ब्लैक फंगस को रोकने के लिए दवाओं के सेवन के साथ खानपान और परहेज पर जोर दिया है।  ( ब्लैक फंगस ट्रीटमेंट एट होम )  
        मंत्रालय ने ब्लैक फंगस मरीज के लिए संशमनी वटी, निशामालकी वटी व सुदर्शन घनवटी सुबह और रात में सोने से पहले, लेने का निर्देश दिया है। संशमनी वटी व निशामालकी वटी सुबह व रात में एक-एक गोली तथा सुदर्शन घनवटी सुबह एक व रात में दो गोली लेने की सलाह दी  है। आयुष मंत्रालय की सलाह के अनुशार, यह दवा सभी पोस्ट कोविड मरीज व जिन्होंने तीन सप्ताह से अधिक स्टेरायड का प्रयोग किया है, वो इस जरूर लें। आयुष मंत्रालय की इस दवा से ब्लैक फंगस की रोकथाम में मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation