Translate

Showing posts with label Kisan Credit Card Yojana. Show all posts
Showing posts with label Kisan Credit Card Yojana. Show all posts

Jun 4, 2020

जनधन खाते में जून की इस तारीख को जमा होंगें 500 रूपये | जानिए कब जाना होगा बैंक?

देश में धीरे धीरे कोरोना के केसों में इजाफा हो रहा है | कोरोना काल के शुरू और lockdown के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( PMGKY ) के तहत देश की जनधन धारक महिलाओं के बचत खाते में केंद्र सरकार के द्वारा 500रूपये प्रति महीने ( 3 महीने तक ) की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया था | इसकी दो क़िस्त वित्तमंत्रालय के द्वारा महिलाओं  के जनधन खाते में भेज दी गई थी | 
 कोरोना lockdown के दौरान सरकार के द्वारा महिलों के जनधन खाते में भेजी जाने वाली आर्थिक सहायता को बैंक अकाउंट के अंतिम अंक के  हिसाब से हस्तांतरित किया जाता है | इस बार यानि जून में जनधन खाते में भेजी जाने वाली आर्थिक सहायता धनराशि कब आपके खाते में आ सकती है ? यह आप जानने चाहते हैं | 
JANDHAN KHATE ME PAISE KAB AAYENGE

जनधन खाते में कब पैसे आयेंगें ?

जून 2020 में सरकार के द्वारा महिलाओं के जनधन खाते में  भेजी जाने वाली सहायता को बैंक में खाते के अंतिम आंकड़े वाले, सीरियल नंबर के हिसाब से जमा किया जाता है | मान लीजिये आपके खाते के अंत में 0 और 1 नम्बर है, तो आपके जनधन खाते में 5 जून को 500रूपये जमा किये जायेंगे | बैंक खाते का अंतिम नंबर 2 या 3 है तो 6 जून और 4 या 5 अंतिम नंबर के जनधन खातों में 8 जून , 6 एवं 7 अंक वाले बैंक खातों में 9 जून तथा अंतिम 9 अंक  के खातों में 10 जून को धनराशि भेजी जाएगी | 


PMGKY 2020 लाभार्थिओं  की संख्या कितनी है ? 

केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( pmgky 2020 )  के तहत कोरोना संक्रमण की अवधि के दौरान कुल 1500 रूपये की सहायता का ऐलान किया गया था | अब तक सरकार के द्वारा 1000 रूपये  महिलाओं के जनधन खातों में हस्तांतरित किये जा चुके है | एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 20.63 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में दो किस्तों में 20,344 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये जा चुके हैं | जैसे की हमने आपको बताया की जून में जनधन महिलाओं के जनधन खाते में भेजी जाने वाली सहायता धनराशि आना बाकी है |


बैंक जाने से पहले क्या करें ?

यदि आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महिलों के बैंक खातों में डाली जाने वाली धनराशी आपके अकाउंट में आजाती है | खाते में आई योजना के तहत सहायता राशी को निकलना आपका अधिकार है | आप बैंक में जाकर अपने जनधन खाते से पैसा निकल सकती है | कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए बैंक जाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है | सबसे पहले घर से निकलते समय मुहँ पर मास्क पहने और बैंक में सामाजिक दूरी बनाये रखें | ध्यान रखें बैंक में भीड़ न हो उस समय जाएँ | 

Jun 3, 2020

kisan Credit Card क्या है ? Kisan Credit Card apply कैसे करें ?

आज इस पोस्ट में हम kisan credit card क्या है, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे फॉर्म भरना है ? और इसके लाभ क्या हैं के बारे में बताएँगे इससे पहले ये जान लेते हैं | कि Kisan credit card Scheme कब से लागू है | 

        सबसे पहले kisan Credit card अगस्त 1998 में इंडियन बैंक के द्वारा किसानों को दिया गया था | Kisan credit card yojana नेशनल बैंक फोर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट द्वारा RV Gupta समिति की सिफारिसों के लिए तैयार की गई थी | ताकि जरुरत पड़ने पर टर्म प्लान प्रदान कर सके | 

how to Apply kisan credit Card Yojana Online in hindi
kisan Credit Card Yojana

kisan Credit card Yojana 2020 क्या है ?

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी के द्वारा कोरोना संकट से उभरने के लिए | 20 लाख करोड़ रूपये आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी | मीडिया रिपोर्ट के अनुशार देश के करीबन 25 करोड़ किसानों को आने वालों दिनों में kisan Credit card मुहैया कराये जायेंगे | माना जा रहा कि किसान क्रेडिट कार्ड से किसान दो लाख करोड़ की धन राशि बैंक से ले सकेंगे | केंद्र सरकार के फैसले के बाद  kisan Credit Card yojana 2020 के अंतर्गत दी जाने वाली Loan रियायती दरों पर मिलेगी | 

Kisan Credit Card ( KCC ) की वैधता कितनी होती है ?

आपको बतादें किसान क्रेडिट कार्ड को भारत सरकार ने PM kisan Samman Nidhi Yojana से जोड़ दिया है | PM Kisan samman Nidhi Yojana से जोड़ने के बाद किसान ( Farmer ) को Credit Card लेना आसान हो जायेगा |  14 दिनों के अन्तराल में किसान को क्रेडिट कार्ड देना होगा | किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC )  की वैधता की बात करें तो यह एक बार बनने के बाद पांच साल के लिए वैध रहेगा |

Kisan Credit Card ( KCC ) के फायदे क्या हैं | 

अगर आप किसान हैं और आपने KCC के लिए आवेदन नहीं किया है | तो सायद आपको आवेदन कर देना चाहिए | आपको केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहिए | में नहीं कहूँगा की आप Loan ले ही लें | लेकिन आपको इसके कुछ फायेदे के बारे में जरुर कह सकता हूँ | KCC के जरिये किसानों को 1.60 लाख रूपये का ब्याज विना गारंटी के दिया जाता है | इस पर किसान को चार फीसदी के हिसाब से ब्याज देनी होती है | उदारण के लिए खेती के लिए आपको 9 प्रतिशत की ब्याज ब्याज पर Loan मिलाता है | अब केंद्र सरकार इस loan पर 2 प्रतिशत की Subsidy देती है | वहीँ आप इसे समय से भुगतान कर देते हैं तो आपको 3 प्रतिशत तक की छुट मिल जाती है | मतलब ये कि समय पर भुगतान करने से आपको कुल 4 प्रतिशत तक का ही ब्याज देना है | जो किसी भी loan से काफी कम है |

किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC )  के लिए कैसे आवेदन करें |

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC ) का फायदा केवल उन किसानों को मिलेगा जिनक PM kisan samman Nidhi yojan में खाता होगा | KCC पर सरकार के द्वारा सभी खर्चों को बंद कर दिया | यानि किसान क्रेडिट कार्ड लेने आपको कुछ खर्च करने की जरुरत नहीं है | आपको केवल कागज की जरुरत होगी | यदि आपके पास Aadhar Card, Voter Card, या ड्राविंग लाइसेंस हैं | आप आसनी से फॉर्म भर सकेंगें | आइये जानते हैं | किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें |
  1. सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ |
  2. यहं से आपको Kisan Credit Card Form Download करना होगा |
  3. फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें |
  4. यह भी जानकरी दें की आपके पास किसी दूसरी बैंक का KCC तो नहीं है |
  5. जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं | उस बैंक में आप जमा करें |
इसके बाद आपको सम्बंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा | 

May 31, 2020

जून से बदल जायेंगे Ration Card से जुडे Rules | जानिए क्या होगा फायदा ' One Nation One Ration Card '

केंद्र सरकार के द्वारा हाल में One Nation One Ration Card के बारे में जानकारी दी  थी | सरकार के द्वारा इस योजना के लिए पहले से खाका तैयार कर लिया गया था | ' एक देश एक राशनकार्ड योजना ' ( One Nation One Ration Card Scheme )  के बारे में हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था | 
केंद्र सरकार की One Nation One Ration Card Scheme के अंतर्गत देश के लाखों लोगों जरुरत मंद परिवारों को फायदा होगा जो प्रवासियों की तरह दूसरे प्रदेशों में निवास कर रहे हैं | एक देश एक राशनकार्ड ( One nation One Ration Card ) योजना को 1 जून से लागू किया जायेगा | अब आप जानना चाहेंगें, कि  वन नेशन वन राशनकार्ड योजना ( One Nation One Ration Card ) yojana से जुड़े नियम क्या हैं ? जानिए 
one nation one ration card scheme online apply
One nation One Ration Card Yojana

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना जून से क्या नियम होंगे

( What will be the rules from One Nation One Ration card Scheme from June )
1 जून से देश में केंद्र सरकार की  One Nation One Ration Card Scheme लागू होने जा रही है | इस स्कीम के तहत देश में कहीं भी राशनकार्ड धारक ( Ration Card Holder ) सरकारी सस्ते गल्ले से राशन ले सकेंगें | एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक देश के 17 राज्यों को One Nation One Ration Card Scheme में जोड़ा जा चूका है |  और लगातार यह प्रक्रिया अन्य राज्यों को जोड़ने के लिए जारी है | जानकारी के मुताबिक 1 जून तक केंद्र सरकार ( Central Government Scheme ) One Nation One Ration card Scheme में अन्य बाकी राज्यों को जोड़ लिया जायेगा | 
1 जून से देश में One Nation One Ration Card Scheme लागू होने के बाद राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी स्कीम की तरह काम करेगी , कहीं भी आधार कार्ड ( Aadhar Card ) Pos ( Aadhar Card Electronics Point on sell )  के जरिये राशन ले सकेंगें |  राशन केवल उन दुकानों से मिलेगा जिनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स पॉइंट ओन सेल ( Pos ) की सुबिधा होगी | सरकार के द्वारा पहली प्राथमिकता देश की सभी सरकारी दुकानों पर पीडीएस मशीनें और आधार कार्ड सीडिंग की होगी | 
One nation One Ration Card Yojana में देश के 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं | आपको बतादें की Supreme Court पहले ही One Nation One Ration Card Yojana को देश में लागु करने को कह चूका था | राशनकार्ड ( Ration Card ) के लिए कैसे Apply करें यह हम आपको अपनी पोस्ट में बता चुके हैं | Ration Cart के लिए कैसे online / Offline Apply के लिए पढ़े पढ़े पिछली पोस्ट 



  • Ration Card कैसे बनवाएं ? जानिए Ration Card बनवाने का तरीका |
  • May 25, 2020

    आगरा में किसानों के लिए आफत बन सकता है टिड्डी दल

    अभी आगरा में टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है | राजस्थान , गुजरात के बनासकांठा और फिर राजस्थान जयपुर के आसपास किसानों की सेकड़ों बीघा फसल बर्वाद करने वाला टिड्डीदल अब उत्तर प्रदेश के आगरा जिलों के किसानों के लिए खतरा बन सकता है | मीडिया रिपोट के मुताबिक टिड्डियों का दल राजस्थान करौली और जगनेर के रास्ते होकर आगरा के आसपास किसनों  के लिए नई मुसीबत बन सकता है | 
    Tiddi dal in agra image
    Tiddi dal
    कृषि विभाग ने किसानों को अलर्ट किया  है | प्रसाशन के द्वारा इस आफत से निपटने के लिए सीमावर्ती इलाकों में छिडकाव करने के लिए 250 ट्रेक्टर को तैयार किया गया है | 


    जानकरी के मुताबिक इस टिड्डी दल में करोड़ों की संख्या में लगभग दो से ढाई इंच के लम्बे कीट है | टिड्डियों का यह दल फसल को कुछ ही घंटों में नष्ट कर सकता है | 


    आगरा टिड्डी दल हेल्पलाइन नंबर 

    एक तरफ कोरोना महामरी के चलते किसान पहले से परेशानी में पड़े हुए हैं , और अब एक और नई आफत ने आगरा के किसानों और आगरा प्रसाशन को चिंता में डाल दिया है | अभी खेतों में बाज़रा, मूंग, सब्जियों की फसलें खडी हैं | टिड्डी दल ने किसानों की चिंता को बड़ा दिया है | टिड्डी दल से निपटने के लिए कृषि प्रसाशन ने 0522-2732063 helpline जारी किया है | प्रसाशन के द्वारा अपील की गई, कि अगर टिड्डी दल दिखे तो Helpline पर कॉल कर जानकारी दें | 

    Recently upload

    Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

    अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...