Translate

Showing posts with label e-token. Show all posts
Showing posts with label e-token. Show all posts

May 8, 2020

शराब की online booking कैसे करें ? जानिए दिल्ली सरकार की नई व्यवस्था क्या है ?

सुरा के शौकीनों के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा शराब की बिक्री के लिए e-token की व्यवस्था कर दी गई है | इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है |  Delhi में शराब की Online booking कैसे करें | आप Online booking  e-Token कैसे प्राप्त करें | पहले आपको बतादें की सरकार के द्वारा e-token की व्यवस्था क्यों की गई है | 



Online wine Booking system क्यों ?

देश में इस समय कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए Lockdown के हालात हैं | सरकार निर्णय के बाद शराब की दुकानें ( wine shop ) खोलने की अनुमति दी गई | परमिशन के बाद दुकानें खोली गई | परन्तु शोसल डिस्टेसिंग का पालन न करने की बजह और कोरोना का बढ़ता खतरा देखते हुए | सरकार के द्वारा शराब के लिए e-token की व्यवस्था की गई है |  जिससे शराब के ठेकों पर भीड़ न लगे | e-token की मदद से , शराब की दुकान पर भीड़ से निजात तो मिलेगी ही साथ ही e-token से लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा | e-token से धारक के लिए समय सुनश्चित करने में मदद मिलेगी | 
How to Book Wine Online?
online wine booking in delhi

शराब की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें ? ( How to Book Wine Online? )

Delhi में शराब की Online Booking कैसे करें | इससे पहले आपको बता दें, कि यहाँ से आपको e-token प्राप्त होगो | इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगें | 
सबसे पहले आपको ' https://www.qtoken.in/ ' लिंक पर क्लिक करना होगा | इस लिंक से आप शराब के लिए e-token के apply कर सकते हैं | यहाँ सरकार के द्वारा कुछ गाइड लाइन भी दी गई है | साईट पर दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया| एक घंटे में 50 धारक ही e-token ले सकते हैं | 

  • Apply for Liquor Purchase Token पर click करें | 
  • आपको उपयोगकर्ता का नाम और फोन नंबर दें | 
  • आपका e-Token आपके मोबाइल पर मेसेजिंग के जरिये भेज दिया जायेगा | 
  • e-Token में वाइन शॉप का नाम, पता और धारक के उपस्थित होने का समय बताया जायेगा 
  • बताये गए शॉप के पते पार दिए गए समय पर  e-token लेकर जाएँ | आपको लाइन में लगने से निजात मिलेगी | 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...