Translate

Showing posts with label wine online booking system. Show all posts
Showing posts with label wine online booking system. Show all posts

May 8, 2020

शराब की online booking कैसे करें ? जानिए दिल्ली सरकार की नई व्यवस्था क्या है ?

सुरा के शौकीनों के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा शराब की बिक्री के लिए e-token की व्यवस्था कर दी गई है | इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है |  Delhi में शराब की Online booking कैसे करें | आप Online booking  e-Token कैसे प्राप्त करें | पहले आपको बतादें की सरकार के द्वारा e-token की व्यवस्था क्यों की गई है | 



Online wine Booking system क्यों ?

देश में इस समय कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए Lockdown के हालात हैं | सरकार निर्णय के बाद शराब की दुकानें ( wine shop ) खोलने की अनुमति दी गई | परमिशन के बाद दुकानें खोली गई | परन्तु शोसल डिस्टेसिंग का पालन न करने की बजह और कोरोना का बढ़ता खतरा देखते हुए | सरकार के द्वारा शराब के लिए e-token की व्यवस्था की गई है |  जिससे शराब के ठेकों पर भीड़ न लगे | e-token की मदद से , शराब की दुकान पर भीड़ से निजात तो मिलेगी ही साथ ही e-token से लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा | e-token से धारक के लिए समय सुनश्चित करने में मदद मिलेगी | 
How to Book Wine Online?
online wine booking in delhi

शराब की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें ? ( How to Book Wine Online? )

Delhi में शराब की Online Booking कैसे करें | इससे पहले आपको बता दें, कि यहाँ से आपको e-token प्राप्त होगो | इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगें | 
सबसे पहले आपको ' https://www.qtoken.in/ ' लिंक पर क्लिक करना होगा | इस लिंक से आप शराब के लिए e-token के apply कर सकते हैं | यहाँ सरकार के द्वारा कुछ गाइड लाइन भी दी गई है | साईट पर दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया| एक घंटे में 50 धारक ही e-token ले सकते हैं | 

  • Apply for Liquor Purchase Token पर click करें | 
  • आपको उपयोगकर्ता का नाम और फोन नंबर दें | 
  • आपका e-Token आपके मोबाइल पर मेसेजिंग के जरिये भेज दिया जायेगा | 
  • e-Token में वाइन शॉप का नाम, पता और धारक के उपस्थित होने का समय बताया जायेगा 
  • बताये गए शॉप के पते पार दिए गए समय पर  e-token लेकर जाएँ | आपको लाइन में लगने से निजात मिलेगी | 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...