Translate

Showing posts with label pension check online in hindi. Show all posts
Showing posts with label pension check online in hindi. Show all posts

Apr 10, 2020

ऑनलाइन पेंशन कैसे चेक करें |


अगर आपको पेंशन सब्सिडी आती है और आप यह जानना चाहते हैं की आपके खाते में पेंशन के पैसे आये कि नहीं इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने पड़ते है | लेकिन क्या आपको पता है की आप घर बैठे ही internet के माध्यम से Subsidy चेक कर सकते हैं | जीहाँ  आप Mobileपर भी इन्टरनेट के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं | आइये जानते हैं, online pension check करने का तरीका क्या है|
online पेंशन चेक करने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने पड़ेंगें | सबसे पहले आपको ऑनलाइन पेंशन सब्सिडी चेक करने के लिए  मोबाइल और  इन्टरनेट डेटा की जरुरत पड़ेगी |

यह भी पढ़िए - 

  • आपको Online pension check  पर क्लिक करें या  https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx गूगल में टाइप करें | आपको बता दें, यह वित्त मंत्रालय का वेब पेज है |
  • नया पेज ओपन होने के बाद यहाँ आपको Know Your Payment पर क्लिक करें
    how to check  subsidy online
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | जहाँ कुछ आपसे डिटेल के बारे में पूछा जायेगा |
  • बैंक नाम और खाता संख्या भरें 
  • check subsidy online

  • खाता संख्या कन्फर्म करें 
  • word verification भरें
  • सर्च पर क्लिक करें |
आपकी पेंसन आपके खाते में ट्रान्सफर हुयी या नहीं इसकी जानकारी आपके सामने होगी | आपको बतादें कि यह पब्लिक फाइनेंशियल मेनेजमेंट सिस्टम है इसी के द्वारा सब्सिडी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाती है |



Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...