Translate

Showing posts with label Cyber crime whatsapp. Show all posts
Showing posts with label Cyber crime whatsapp. Show all posts

May 24, 2020

Whatsapp और Facebook User के लिए बुरी खबर , मोबाइल में पहुच रहा है, WolfRAT Malware ...

दुनिया की सबसे बड़ी  Social Networking App और Messanger Whatsapp एवं Facebook लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं | सायद दुनिया का ऐसा कोई Android / iOS Mobile होगा जिसमें इन Application का उपयोग नहीं होता हो | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब इन्ही Application के जरिये Hacker User को निशाना बनाने की फ़िराक में है | हालंकि Whatsapp और facebook user को अब सावधानी रखने की जरुरत है | क्योकिं Hacker WolfRAT Malware ( WolfRAt Mobile Virus ) नामक Virus को इन्ही App के जरिये User के मोबाइल में भेज सकते हैं | Wolf RAT Malware ( Mobile Virus ) आपके मोबाइल में पहुचने के बाद आपकी जरुरी file की जानकारी Hacker तक पंहुचा सकता है | देखा जाये तो WolfRAT Malware आपके Mobile में एक तरह से Cyber Attack है | 


WolfRAT Malware

WolfRAT Malware क्या है? और कैसे Attack करता है?

( What is WolfRAT Malware? How does attack? )
Wolf RAT Malware ( WolfRAT Virus For Mobile ) क्या है? इसको सरल भाषा में समझते हैं | WolfRAT एक ऐसे प्रोग्राम है , जो आपके मोबाइल के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है | Cisco Talos के अनुशार Wolf RAT, DenDroid का नया वेरिएंट है | यह एक ट्रोजन है, जो Google Services के नाम से Flash Update के जरिये यूजर के मोबाइल तक पहुच जाता है| ट्रोजन आपके मोबाइल को Remote Access करना शुरू कर देता है | आपके mobile का Control Hacker के हाथ में होता है | 


मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभी तक WolfRAT Malware दे द्वारा हैकर Whatsapp Messaging की Screen को record करते देखा गया है | जानकारी के मुताबिक यह आपके मोबाइल नेटवर्क से भी डेटा चोरी कर सकता है | 


WolfRAT मैलवेयर से कैसे बचें? 

WolfRAT Malware से बचने कैसे बचना है | इससे पहले हमने आपको बताया, कि WolfRAT मैलवेयर  Normal App की तरह ही Flash Update की तरह ही काम करता है | mobile virus ( WolfRAT Malware ) mobile में com.google.services नाम के पैकेज के नाम से मोबाइल में इंस्टाल होता है | आपको चाहिए की आपके पास आये इस तरह के message को इगनोर कर देना चाहिए | WolfRAT Malware से बचाने के लिए यूजर को चाहिए कि वह Google Play Store के App से ही Application Install करें | 

May 16, 2020

सावधान : जानिए EventBot Malware Banking virus क्या है | कहीं आपका अकाउंट न कर दे खाली

क्या आप भी Mobile Banking का इस्तेमाल करते हैं ? और यदि आप Mobile Banking का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरुरत है | हम आपको डरा नहीं रहे हैं वल्कि आपके खाते को सुरक्षित रखने की सलाह दे रहें | जिसे पर सरकार ने भी Mobile Banking को लेकर चेतावनी जारी की है | 
दरसल आपको बतादें की सरकार के द्वारा चेतावनी में एक Mobile Malware ' EventBot ' तेजी से फ़ैल रहा है | EventBot malware तेजी से लोगों की बैंकिंग से जुडी जानकारी चुरा रहा है|


EventBot Malware 

कैसे  ' EventBot Malware  ' आपके मोबाइल में पहुचता है ?

(How 'EventBot Malware' reaches your mobile? )
भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ( CERT-in ) के अनुशार ' EventBot Malware ' Microsoft word, Adobe Fash और अन्य Third party Application के जरिये फोन में पहुँच रहा है | CERT-in के अनुशार यह Virus एक बार आपके मोबाइल में पहुँच गया, तो यह मोबाइल में Install किये गए App के बारे में जानकारी प्राप्त कर, उन्हें हैकर्स के पास भेजता रहता है | 

EventBot Malware से कैसे बचें ?

( How to avoid EventBot Malware? )
दरसल  EventBot Malware को Google Play Store पर नहीं देखा गया है | लेकिन यह आपके Mobile में Third Party Application के जरिये हमला करता है | EventBot virus ( EventBot Malware ) आपके मोबाइल में पहुँचने के बाद System Alert को Control कर Screen को ख़राब और Internet को एक्सिस करना शुरू कर देता है | EventBot  Virus ( Malware ) से बचने के लिए आपको विशेष कर कुछ बातों का ध्यान रखना होगा | 
  1. सबसे पहले ध्यान रखें की आप किसी भी Unknow website से कोई Application Install न करें | 
  2. किसी Application से Install करने से पहले उसकी Details को check करें | उसकी रेटिंग के साथ ही User Comment को पढ़ें | 
  3. किसी अज्ञात wifi के इस्तेमाल से बचें | कभी कभी हैकर wifi के जरिये  भी आपके मोबाइल को निशाना बना सकते हैं | 
  4. Updated Mobile Antivirus का इस्तेमाल करें |
  5. अगर आपके मोबाइल में ऐसा कोई एप्लीकेशन दिख रहा है जिसे आपने Install नहीं किया | उसे तुरंत Uninstall कर दें |
  6. किसी संदेश के जरिये Link से Application Download करने बचें | 

Mar 31, 2020

CORONA FAKE सन्देश, आगे भेजने से पहले एकबार जरूर .............

fake news of corona

सोसल मिडिया पर कोरोना को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है | whatsapp जैसे प्लेटफार्म पर बिना जानकारी प्राप्त किये लोग आये संदेशों को लगातार फॉरवर्ड करते रहते हैं | इसे में हम यह जानने की कोशिश नहीं करते, कि भेजा गया सन्देश सही या गलत | हम लगातार झूठे संदेशो को फॉरवर्ड करने में लग जाते हैं | हमारे एक झूठे सन्देश को, आगे भेजने में अफवाहों का बाज़ार गर्म हो जाता है | इन्ही गलत संदेशों की बजह से लोगों में घबराहट पैदा  होने लगती है |
कोरोना महामारी के चलते इस समय whatsapp पर लगातार कुछ संदेशों को आगे भेजा जा रहा है | लेकिन हमारे द्वारा यह जानने की कोशिश नहीं की जा रही है इसमें कितना सत्य है | आज हम आपको इस समय whatsapp पर फैलाई जा रही इन अफवाहों के बारे में बतायेंगें | 

यह भी जानें 

 १. लॉकडाउन के दौरान का आपका इन्टरनेट बंद हो जायेगा | यह सन्देश प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ लगातार आगे फॉरवर्ड किया जा रहा है | इसमें लिखा जा रहा है की लोकडाउन को सफल बनाने के लिए आपके इन्टरनेट को बंद कर दिया जाए | यह पूरी तरह से अफवाह है | वल्कि TRAI के द्वारा आपको परेशानी न हो इसके लिए सभी टेलिकॉम कंपनियों को  मोबाइल की वेलिडिटी बढ़ाने को कहा है |  

२. कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन का समय आगे बढ़ा सकती है | जनता को सामान जमा करना चाहिए | लेकिन केंद्र सरकार ने इस सन्देश का पूरी तरह से खंडन किया है | सरकार ने कहा है की  फ़िलहाल सरकार के द्वारा समय सीमा बढाने का कोई ऐलान नहीं किया है | 


३. सोसल मीडिया पर लगातर एक सन्देश फॉरवर्ड किया जा रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है |की देश में आपातकाल लागू हो सकता है | देश में आपातकाल लगाने की अफवाह पूरी तरह से फर्जी है| 
 
४. WHATSAPP पर एक फोटो वायरल हो रही है | जिसें दावा किया जा रहा है की हैण्ड सैनिटाइजर का उपयोग करने के बाद गैस चूल्हा जलाते समय महिला के हाथो तक आग पहुँच गई | वायरल सन्देश में यह भी बताया जा रहा है| यह तस्वीर दुबई की एक डॉक्टर की है |

अपील - ऐसे सन्देश अगर आपको मिलें तो उनको आगे भेजने की अपेक्षा सामने वाले को इसकी सच्चाई के विषय में बताएं , आप खुद जागरूक बने और दूसरों को भी इसके बारे में बताएं | गलत सदेश भेजना  कानूनी अपराध है | 

Feb 2, 2020

Whatsapp से ज्यादा सेफ है, Telegram : CEO Durov


पिछले दिनों चर्चा में रहा है Amazon के सीईओ का Whatsapp हैक कर उन्हें ब्लेकमेल किया गया | Amazon सीईओ Jeff बेजोस का whatsapp हैक कर, हैकर ने  उन्हें ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया | बाद में whatsapp हैक होने के बाद Apple को इसका जिम्मेदार ठराया गया |

     वहीँ दूसरी तरफ Telegram के CEO Pavel Durov ने अपने ब्लॉग में Amazon के सीईओ को सलाह देते हुए लिखा है, की Whatsapp खतरनाक ऐप्प है, whatsapp की जगह Telegram उपयोग करना चाहिए | Pavel Durov ने आगे लिखा है, की Whatsapp में यह खामी केवल iOS में नहीं बल्कि एंड्राइड और विंडो में भी उपलब्ध है| Whatsapp का इस्तेमाल करना यूजर क लिए खतरनाक साबित हो सकता है | 
              Durov ने Whatsapp पर निशाना साधते हुए कहा है | Whatsapp अपने एंड टू एंड एनक्रीप्शन का काफी प्रचार करता है| और whatsapp कहता है की की काफी सिक्योर है | लेकिन सच्चाई यह है की ये कोई एसी तकनीक नहीं है की यूजर की प्रिवेसी की गारंटी ले सके | 
  Telegram CEO ने अपने ब्लॉग में सभी यूजर को TELEGRAM USE की सलाह दी है|साथ हीउन्हें कहा कई टेलीग्राम का उपयोग करने से यूजर को ढेरों मैलेशस बग्स ने निजात मिलेगी |

Dec 30, 2019

Whatsapp User के लिए बुरी खबर | 31 DEC से इन मोबाइल में बंद हो जायेगा Whatsapp

अगर आप पुराने स्मार्ट फ़ोन में whatsapp use करते हैं | तो यह खबर आपके लिए हो सकती है | whatsapp 31 DEC से कुछ स्मार्ट फ़ोन में काम करना बंद देगा |
         
whatsapp update kaise kare
whatsappके स्वामित्व वाली कम्पनी facebook ने सन्देश जारी कर अपने यूजर को बताया की वह जल्द की Android .2.3.7 फोन और उससे नीचे के वर्जन में whatsapp का सपोर्ट बंद करने जा रहा है | 
एक रिपोर्ट के मुताविक 2020 में उक्त मोबाइल वर्जन में यूजर whatsappका प्रयोग नहीं कर सकते हैं | एक पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक Windows ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन से 31 दिसंबर 2019 से वॉट्सऐप का सपोर्ट खत्म कर दिया जाएगा|आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि माइक्रोसॉफ्ट ने खुद अपने Windows 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट बंद कर दिया है|   

किस में नहीं मिलेगा? whatsapp को सपोर्ट 

  1. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सभी स्मार्टफोन्स
  2. iOS 8 या इससे नीचे के वर्जन वाले आईफओन या आईपैड
  3. Android version 2.3.7 या इससे नीचे के वर्जन


यूजर के लिए खास अपडेट| क्या करें ?  
अगर आपके पास उपर्युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स हैं | तो आप इन्हें अपडेट कर लें | यूजर के लिए खास यह है, की  गूगल ड्राइव पर वॉट्सऐप चैट्स का बैकअप लें|

Jun 12, 2019

Whatsapp यूजर के लिए बुरी खबर, कहीं आप गलती नहीं कर .....

दुनिया में इंस्टेंट संदेश फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी whatsapp की लोकप्रियता अन्य मैसेंजर से ज्यादा बढ़ी है। whatsapp करोड़ो यूजर के साथ दुनिया का सबसे बड़ा संदेश वाहक app है। whatsapp जल्द ही bulk massage भेजने वालों के खिलाफ बड़ा फैसला लेने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप्प ने जानकारी दी है। कि वह थोक में संदेश भेजने वालों को ब्लॉक कर देगा। थोक संदेश में राजनीत और  डिजिटल मार्केटिंग की आड़ में fake massage भेजने की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इसे फर्जी संदेश पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सएप्प जल्द ही इसे यूजर को ब्लॉक कर देगा।

संदेश की सीमाएं -
एक मीडिया रिपॉर्ट के अनुसार 15 सेकण्ड के अंदर 100 से अधिक लोगों को संदेश भेजना, नया एकाउंट बनाने के बाद उससे बहुत सारे ग्रुप बनाना और उसमें लोगों को जोड़ना। इसे एकाउंट को दोषी मानकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। ऐसे एकाउंट को इडेंटिफाई कर ब्लॉक किया जाएगा

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...