Translate

Showing posts with label whatsapp. Show all posts
Showing posts with label whatsapp. Show all posts

May 8, 2021

Whatsapp privacy policy 2021 पर कम्पनी का यूटर्न | नहीं होगा अकाउंट डिलीट

दुनिया की सबसे बड़ी Massenger  कम्पनी Whatsapp ने कुछ समय पहले Whatsapp user के लिए नहीं privacy 2021 को लागू करने की सूचना दी थी | whatsapp ने अपनी privacy policy 2021 को सभी यूजर को अपडेट करने की सलाह दी थी | साथ ही whatsapp ने  pravicy policy के लिए 15 मई की डेडलाइन जारी कर यूजर को Policy accept करने को कहा था | Whatsapp privacy policy 2021 को Accept न करने वाले अकाउंट डिलीट करने को कहा था | भारत में इस पालिसी को लेकर सोशल मीडिया पर Whatsapp को तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा | विवादित प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को स्वीकार करने की 15 मई की डेडलाइन से जुड़ा फैसला वापस ले लिया है। इसके साथ ही WhatsApp ने ये भी कहा है कि शर्तों को स्वीकार न करने पर भी WhatsApp अकाउंट को हटाया नहीं जाएगा | 
whatsapp privacy policy 2021 in hindi
whatsapp privacy policy

क्या थी? Whatsapp privacy policy 2021 

 आपके पास सवाल होगा कि Whatsapp privacy policy 2021 में ऐसा क्या था जिसे लेकर सोशल में मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा था | तो इसके लिए बता दूँ , वॉट्सऐप यूजर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं|  कंपनी उसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकती है|  कंपनी उस डेटा को शेयर भी कर सकती है|  कंपनी ने कहा था कि 15 मई तक इसे स्वीकार न करने वाले लोगों का अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा |

यह भी पढ़े - 

यूजर को लगातार भेजा जायेगा रिमाइंडर 

एक मीडिया रिपोर्ट  मुताबिक whatsapp ने अपनी privacy policy को लेकर दी गई सफाई में कहा  है , whatsapp प्राइवेसी policy accept न करने वाले यूजर को लगातार रिमाइंडर सन्देश भेजता रहेगा | यह प्रक्रिया अगले कुछ सप्ताह तक चलेगी | 

Jun 3, 2020

Remove China App : Google ने हटाया Remove China App के नाम वाला app | जानिए रोचक जानकारी ......

Remove china App क्या है ? और यह यह एक साथ कैसे trending में आया ?  google play store Remove china app को क्यों हटाया गया ? आज इन सभी के बारे में बात करेंगें | Remove China app के Google Play Store से हटाने के बाद company की क्या प्रतिक्रिया है? इससे पहले जान लेते हैं | की Remove china App क्यों Populer हुआ?
Remove china app के popular होने के कारणों की बात करें तो सबसे पहले चीन और भारत की सीमा पर चल रहे तनाव और Coronavirus का दर्द सामने आ रहा है | Coronavirus संक्रमण के बाद देश में चीन के सामान का बहिष्कार की आवाज उठी | और साथ ही  चीन और भारत के बीच सीमा पर तनातनी ने आग में घी डालने का काम कर दिया | वर्तमान में चल रहे भारत चीन सीमा विवाद के बाद लोगों ने boycoot china के नाम से सोशल मीडिया फैले सन्देश ( Message )  के बाद भारतीयों ने Mobile में Install चीनी एप्लीकेशन को Uninstall करने वाला app का नाम सामने आया | दावे के अनुशार यह Application मोबाइल में install चीन में निर्मित एप्लीकेशन को ढूंड कर यूजर को जानकारी दे सकता था | 17 मई को Google Play Store पर आने वाला यह App अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों के द्वारा install किया जा चुका है | 

Remove china app


क्यों Trending में आया Remove china app 

चीन की हरकतों से परेशान, भारतीयों  ने जब अपने मोबाइल में चीन में बने एप्लीकेशन की पहिचान करने वाले App के बारे में सुना तो लोगों के द्वारा इस App को Install किया जाने लगा | इस app की खासियत के हिसाब से मोबाइल में उपलब्ध एप्लीकेशन ( किस देश में बना है ) की जानकारी मिलने लगी | इस app के जरिये लोग जानना चाहते थे, उनके मोबाइल में कोई चीन का app तो नहीं है | चीन एप्लीकेशन की पहिचान कर लोगों के द्वारा Uninstall किया जाने लगा | App की यही खासियत लोगों के बीच Trending का विषय बन गई | सबसे बड़ी बात यह थी, किApp Google Play Store पर Free में उपलब्ध था | 

OneTouchAppLabs का क्या कहना है ? 

Remove china App के Google Play Store पर से हटाये जाने के बाद, एप्लीकेशन को विकसित करने वाली जयपुर की कम्पनी  One Touch Applab ने भी अपनी प्रतिक्रिया जारी की | कंपनी के द्वारा कहा गया है, कि उसने Remove china App को शैक्षिक मकसद से तैयार किया था | कंपनी इसका व्यापारिक इस्तेमाल नहीं करना चाहती थी | app को विकसित करने का मकसद केवल दूसरे app के बारे में जानकारी हासिल करने का था | 

Remove China App चीन में भी बना चर्चा का विषय 

Remove china App Screen shot
Global times Repost at Remove china app Snap
इस App को लेकर चीन में भी चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया था | न्यूज़ चैनल और समाचार पत्रों में app के बारे में आर्टिकल छापना शुरू हो गए | भारतियों के मोबाइल से लगातार Delete हो रहे चीन निर्मित ऐप और Remove china app की trending के बीच Global Times का कहना है | की भारतीय इंजिनियर भारत में उठ रहे चीन विरोधी माहोल का फायदा उठा रहे हैं | आगे ग्लोबल टाइम्स ने इसे भारत और चीन के रिश्तों को और नुकशान होने की बात कई | 

Play Store से Remove china App क्यों हटाया ? 

कुछ ही दिनों में चीनी सामान का विरोध कर रहे लोगों के बीच हिट होने वाली App Remove china app को गूगल के द्वारा हटाये जाने की बजह भ्रामक व्यवहार निति बताया जा रहा है | गूगल की भ्रामक व्यवहार निति के तहत यूजर की सेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता |

May 29, 2020

Whatsapp Messenger Room : Call कैसे करें? जानिए simple Trick

Facebook के स्वामित्व वाली Company Whatsapp से अब एक साथ ज्यादा लोगों के साथ Video Call कर सकते हैं | आपको बतादें Facebook ने अभी हाल में ही Messenger Rooms Feature की शुरुआत की थी | जैसे की हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में Whatsapp Messenger Rooms के बारे में भी बताया था | उस समय Whatsapp messenger Rooms टेस्टिंग में था | पहले Facebook और अब Whatsapp में भी फेसबुक ने Messenger Rooms Feature उपलब्ध करा दिया है | इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की आप Whatsapp Messenger Rooms कैसे Create कर सकते हैं | Messenger Room से कितने लोगों को कॉल किया जा सकता है | 
how to create whatsapp messenger rooms
How to create whatsapp messenger rooms

Whatsapp Messenger Rooms : कितने लोगों के साथ कॉल कर सकते हैं ?

सबसे पहले आपको बतादें की Whatsapp messenger का स्वामित्व Facebook के पास है | हाल में ही facebook messenger में Create कर 50 से अधिक लोगों को एक साथ जोड़ Video call Conference की जा सके Features को update किया था | अब Facebook का यही Features Whatsapp Messenger Rooms में भी उपलब्ध होगा | Whatsapp के जरिये भी आप 50 से अधिक लोगों को जोड़कर video / Audio Call Confrence कर पाएंगे | आगे बताने वाले हैं की आप Whatsapp में messenger rooms कैसे बनायें ( Create ) 

Whatsapp Messenger Room कैसे बनाये | ( how to create whatsapp messenger rooms )

whatsapp messenger Room से video Call करने का तरीका क्या है? इसके लिए सबसे आपको बतादें की Whatsapp का Latest update होगा जरुरी है | whatsapp messenger से 50 अधिक लोगों को कॉल करने के लिए आपको कुछ Tips Follow करने होंगें | 
  1. यदि आप Old Whatsapp messenger का उपयोग कर रहें हैं तो उसे update करे लें |
  2. सबसे पहले आप Whatsapp Open करें 
  3. whatsapp open होने के बाद Call Tab पर जाएँ 
  4. Create a room Option पर टेप करें 
  5. Countinue in messenger पर टेप करें | 
  6. अब द्वारा से Create Rooms पर टेप कर उसे नाम दें |
  7. send link on Whatsapp पर क्लिक करें | Whatsapp app Restart होगा 
  8. अब लिंक को उन लोगों के साथ Share करें , जिनसे आप जुड़ना चाहते हैं |
इस लिंक के जरिये आप उन लोगों से जुड़ सकते हैं | जिनके साथ आप Video Call के जरिये जुड़ना चाहते हैं | जुड़ने के लिए सामने वाले व्यक्ति को लिंक पर click करते ही नया वेबसाइट ओपन होगा | और सामने वाला व्यक्ति आप से जुड़ सकता है | 

May 27, 2020

Google Messenger App : जल्द दे सकता है | Whatsapp को टक्कर जानिए कैसे |

दुनिया का सबसे भरोसेमंद Google जल्द ही लाखों Android User के लिए नया messenger Application देने जा रहा है | Google messenger App में कुछ ऐसे features हो सकते हैं | जो आपके किये कुछ खास होंगें | आपको बतादें, कि Google Messenger app में Whatsapp की तुलना वाले features होंगे जिसमें इंस्टेंट सन्देश एंड टू एंड होगा | अगर एक तरह से देखा जाये तो google massenger की सीधी टक्कर whatsapp के साथ होगी |कुछ रिपोर्ट के मुताबिक यह App testing के लिए Android में Install दिया जा चूका है | Google messenger App की खास और बड़े features की बात करें तो इसमें RCS ( Rich Communication Service ) को support करने की बात कई जा रही है | 


what is google messenger features
Google Messenger App

Rich Communication Service क्या है ?

Rich Communication Service को आगे जानने से पहले यह जानना जरुरी है, कि इसकी  Sort Form ' RCS ' है | अब आपको बतादें की आपके सवाल में ही आपका जवाब छिपा है | सीधे तौर पर बात की जाये तो आपके द्वारा भेजे गए सन्देश प्राप्तकर्ता, नई तकनीकी के साथ प्राप्त कर सकेंगें | प्राप्तकर्ता को message high Resolution में प्राप्त होंगें | यानि आपके द्वारा भेजे गए Photos, GIFs और फाइल को अच्छी Quality के साथ सामने वाले को मिल जायेंगें | 
       आपको बतादें की Google अपने Android SMS ऐप संदेशों के साथ Android उपकरणों पर RCS का समर्थन करता है | 


Google messenger App Features क्या हैं ? 

Google messenger app में क्या feature होंगे और यह कैसे कम करेगा | इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है | हम आपको messenger के जिन feature के बारे में बात कर रहें हैं | वह केवल मीडिया रिपोर्ट पर आधारित हैं | आइये जानते हैं Google messenger के कुछ features 
  1. Whatsapp की तरह and-to-and के साथ ही RCS Technologie Features से लेस बताया जा रहा है | message को sender और Reciver के आलावा और कोई नहीं पढ़ सकेगा | 
  2. Google Messenger जल्द ही अपने यूजर की चैटिंग को अधिक मजेदार बनाने के लिए emoji Reactions feature की भी टेस्टिंग में लगा है | Google के इस सन्देश app में भी आपको whatsapp और facebook  की तरह दिखने वाले emoji मिल जायेंगें | 
  3. google के इस Messenger app में Dark mode Support भी उपलब्ध करा रहा है | एक रिपोर्ट के मुताबिक Google Messenger app को 1 अरब से ज्यादा लोग Download कर चुके हैं | 

May 11, 2020

whatsapp tricks बिना Notification Whatsapp message read कैसे करें ?

दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले Messanger में से No.1 पर  Whatsapp है | एंड्राइड और iOS यूजर जमकर Instant Messenger के रूप में Whatsapp का उपयोग करते हैं | क्या आपको पता है, Whatsapp में कई ऐसे Feature Tricks है | जिन्हें उसे कर आप Whatsapp की दुनिया को और मजेदार बना सकते हैं | आज हम अपनी इस पोस्ट में whatsapp के एक अलग feature के बारे में बात करेंगे | क्या आप जानते हैं ? Whatsapp में आये सन्देश को बिना ब्लू टिक ( Blue tick )  के पढ़ सकते हैं, कैसे ? तो पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए|
without Notification Whatsapp message read
Whatsapp Notification 


में जनता हूँ, आप Whatsapp का उपयोग करते हैं | और आप Whatsapp के नए नए Tricks के बारे में जानना चाहेंगे | whatsapp दुनिया की वह अकेली App है | जिसको दोस्तों और परिजनों  से chat, video call करने में, ब्यापार में instant सन्देश भेजने या किसी जरुरी कागजात की सॉफ्ट कॉपी के लिए उपयोग की जाती है | सायद ही दुनिया का, ऐसा कोई Mobile हो जिसमें यह App इंस्टाल न हो | 

Whatsapp message को बिना ब्लू टिक हुए कैसे पढ़ें ?

आप जानना चाहते हैं | whatsapp मेसेज को भेजने वाले के, जाने बिना मेसेज को कैसे पढ़ें | या बिना ऑनलाइन आये whatsapp मेसेज कैसे पढ़ें ?  इससे पहले आपको बतादें की  कोई whatsapp message आपको भेजता है | और आपके मोबाइल में Internet Connectvity है| आपको पता होगा की आपके मोबाइल में दो टिक हो जाते है | और जैसे ही आप उस सन्देश को अपने मोबाइल में पढ़ते है| जो दो टिच ब्लैक थे| वह ब्लू में परिवर्तित हो जाते है | इससे सामने वाले को पता चल जाता है की सन्देश को प्राप्तकर्ता  ने पढ़ लिया है | 
without Notification Whatsapp message read
 without Notification Whatsapp message read 


दरसल मान लीजिये आप उस प्राप्त हुए सन्देश को पढ़ना चाहते है, वो भी बिना ब्लू टिक हुए | तो आप क्या करेंगे |  इसके लिए आपको कुछ सरल टिप्स फॉलो करने जिन्हें प्रयोग कर आप आसनी से बिना ब्लू टिच के सन्देश पढ़ सकेंगें | 

  • सबसे पहले मोबाइल में  Flight Mode को On करें 
  • Flight Mode ON होने के बाद whatsapp को ओपन करें |
  • अब आप कोई भी मेसेज को बिना ब्लू टिक हुए पढ़ सकते हैं |
  • मेसेज Read होने के बाद Whatsapp से बाहर आयें 
  • Flight Mode को ऑफ कर दें |
  • आप देखेंगे की बिना ब्लू टिक हुए आप सन्देश को पढ़ पाये हैं | 


दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसे लगी | हमें comment बॉक्स में लिखें | यदि आपके पास भी कोई पोस्ट है तो हमें बताये | हम अपने ब्लॉगर पर आपकी पोस्ट को रख सकते हैं | 

Jan 6, 2020

whatsapp message recover कैसे करें स्टेप - स्टेप जानें

दुनिया का सबसे ज्यादा पोपुलर Messenger whatsapp का इस्तेमाल संदेश भेजने के लिए करोड़ों लोगों के द्वारा किया जाता है | लोगों की पहली पसंद whatsapp के जरिये लोग अपने से दूर रहने के बाद भी उनके सम्पर्क में हैं| whatsapp के जरिये आज कल लोग जरुरी doc. भी भेजते हैं|  whatsapp में कई बार जरुरी Message delete हो जाते हैं | और हम सोचने लगते हैं, अब क्या करें?
whatsapp delete message kaise padhe

   आपको बतादें की अगर आप अपना Message द्वारा से वापस पाना चाहते हैं| आपकी चैट का बैकअप लेना चाहते हैं|  तो अपने whatsapp को google drive से लिंक कर लीजिये | जिससे आप आपके whatsapp के delete chats को वापस पा सकते हैं|

whatsapp को google Drive से लिंक कैसे करें?

  1. whatsapp को गूगल ड्राइव से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को जीमेल से लॉग इन करना होगा|
  2. इसके बाद whatsapp सेटिंग में जायें
  3. chat backup में जाएँ
  4. google drive settings पर click करें
  5. Back up to google drive पर क्लिक करे
  6. backup  time सेट करें
  7. गूगल अकाउंट जोड़ें
  8. Backup over चेक करें


google drive से whatsapp recovery कैसे करें?

  • chat delete हो गया हो, तो whatsapp delete कर दें|
  • अब whatsapp play store से दोबारा install करें|
  • अपने पुराने नंबर से ही वॉट्सऐप सेटअप करें
  • जैसे ही आप प्रोसेस को पूरा करंगे, आपको बैकअप रीस्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा|
  • restore को टेप करें, अब आप massege के Restore होने का इंतजार करें|
  • आपके डिलीट हो चुके मेसेज और चैट वापस आ जाएंगे.


                       ---------------दोस्त आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी| हमें बताएं - --------

Jul 1, 2019

whatsapp और facebook User के लिये नया features जानने के लिए पढ़ें

करोड़ों यूजर के साथ, वर्ल्ड का No.1 Messenger बनने वाला व्हाट्सएप्प अपने यूज़र को लुभाने के लिए नये नये अपडेट ला रहा है। हॉल में whatsapp के द्वारा whatsapp dark mode की testing सफलता पूर्वक की गई थी।आपको बतादें की इसी अपडेट के साथ Whatsapp स्वामित्व वाली कंपनी, facebook और Whatsapp दोनों के साथ होने से, whatsapp अब अपने यूजर के Status को facebook story पर share करने के लिए नया अपडेट देने जा रहा है। बतादें facebook और Whatsapp दोनों use करने वाले यूजर के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।
How to share Whatsapp status on Facebook story


Whatsapp Bita वर्ज़न 2.19.151 पर testing 

Status share features को whatsapp ने इनेबल कर  दिया है। फिलहाल इस featurs को व्हाट्सएप्प ने अपने Bita Version 2.19.151 पर टेस्टिंग के लिए रखा है। bita version का use कर रहे यूजर अभी इसका आनंद ले सकते हैं। 


How to share Whatsapp status on Facebook Story-

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक whatsapp अपने facebook को एक साथ लिंक नहीं करेगा। इस इसलिए कि अभी ऐसा करने से Customer privacy और सेफ्टी को खतरा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक जिस तरह अभी share के लिए APi का इस्तेमाल किया जाता है, उसी तरह से whatsapp status को facebook Story पर shere किया जा सकता है।

Jun 20, 2019

Whatsapp के जरिये भेज पाएँगे पैसे

Whatsapp के स्वामित्व वाली कंपनी facebook ने अभी हाल में ही crypto Currency Libra का ऐलान किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सुविधा जल्द ही व्हाट्सएप्प में अपडेट की जाएगी। अगर facebook भारत मे libra currency की शुरुआत करता है। तो सबसे पहले भारत में facebook को crypto currency के लिए इजाजत लेनी होगी।अब देखना यह है, कि  facebook को crypto currency की इजाजत भारत मे मिलती है कि नहीं।


Libra क्या है? 

 Libra डिजिटल currency  है। जो क्रिप्टो करेंसी पर आधारित है। यह bitcoin की तरह डिजीटल करेंसी है। whatsapp messenger के जरिये आप पैसे भेज और रिसीव कर सकेंगे। Libra को अगर सीधी भाषा मे समझें तो आप व्हाट्सएप्प के जरिये कहीं भी आसानी से पैसे भेज पाएंगे।
       मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की तरफ से whatsapp pay की लिमिटेड टेस्टिंग के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत मे अभी कोई क्रिप्टो कर्रेंसी के लिए जगह नहीं है। पहले ही भारत मे bitcoin को अवैध बताया जा चुका है।

Jun 16, 2019

बिना नंबर सेव किये व्हाट्सएप्प से संदेश कैसे भेजें.....

Whatsapp दुनिया मे बढ़ती हुई लोकप्रियता के चलते करोडों यूजर की पहली पसंद बन गया है। whatsapp ने अपनों से दूर रहते हुए भी इस्टेन्ट संदेश भेजने और video Calling जैसे features उनके पास का अनुभव कराते है। Whatsapp की कुछ Privacy भी हैं। जिन्हें यूजर को follow भी करना पड़ता है। जैसे आप अपने phone book में ही save Number को Whatsapp के जरिये संदेश भेज सकते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसे follow कर आप बिना नंबर save किये संदेश , सामने वाले व्यक्ति के whatsapp पर आसानी से भेज सकते हैं
Whatsapp
बिना नम्बर save, व्हाट्सएप्प कैसे करें? (How to send whatsapp without saving number)
जी हां, अब आप उस व्यक्ति को भी whatsapp के जरिये संदेश भेज सकते हैं। जिनका मोबाइल नंबर आपके मोबाइल की phone Book में save नहीं हैं।  whatsapp संदेश भेजने के लिए क्या करना होगा? हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं।
1. सबसे पहले आपको web browser में जाना है।
2. ये लिंक "http://api.WhatsApp.com/send?phone=Number"को यहाँ से कॉपी कर address bar में पेस्ट करें
3. अब आप Number की जगह देश के कोड के साथ वह नंबर लिखना है। जिसे आप संदेश भेजना चाहते हैं। जैसे मुझे इंडिया में संदेश भेजना है तो सबसे पहले +91 उसके के बाद मोबाइल नंबर
4. आपको बता दें कि आप जिस नंबर पर संदेश भेजने चाहते हैं। वह whatsapp पर होना चाहिए ।
5. अब इसके के बाद संदेश का बटन दवाएं और संदेश भेजें

दोस्तो अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंन्द आयी हो तो Share जरूर करें। और हमें facebook पेज पर फॉलो करें।

Jun 12, 2019

Whatsapp यूजर के लिए बुरी खबर, कहीं आप गलती नहीं कर .....

दुनिया में इंस्टेंट संदेश फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी whatsapp की लोकप्रियता अन्य मैसेंजर से ज्यादा बढ़ी है। whatsapp करोड़ो यूजर के साथ दुनिया का सबसे बड़ा संदेश वाहक app है। whatsapp जल्द ही bulk massage भेजने वालों के खिलाफ बड़ा फैसला लेने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप्प ने जानकारी दी है। कि वह थोक में संदेश भेजने वालों को ब्लॉक कर देगा। थोक संदेश में राजनीत और  डिजिटल मार्केटिंग की आड़ में fake massage भेजने की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इसे फर्जी संदेश पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सएप्प जल्द ही इसे यूजर को ब्लॉक कर देगा।

संदेश की सीमाएं -
एक मीडिया रिपॉर्ट के अनुसार 15 सेकण्ड के अंदर 100 से अधिक लोगों को संदेश भेजना, नया एकाउंट बनाने के बाद उससे बहुत सारे ग्रुप बनाना और उसमें लोगों को जोड़ना। इसे एकाउंट को दोषी मानकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। ऐसे एकाउंट को इडेंटिफाई कर ब्लॉक किया जाएगा

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...