विश्व में फैले कोरोना महामारी के प्रकोप ने लोगों के बीच दूरी बढाने के काम किया है | महामारी के प्रकोप से बचने के लिए लोगों के द्वारा Social Distancing का बढ़ावा दिया जा रहा है | कभी वचपन में छुआ-छूत की बीमारी का नाम सुना था | आज इस कोरोना वायरस महामारी को इस छुआ-छूत की बीमारी से तुलना करें तो कुछ कम नहीं होगा | क्लोयोंकि इसने भी लोगों के बीच Social Distancing को बढ़ावा दिया है | सामाजिक दूरी( Social Distancing ) बनाना बहुत मुश्किल सा हो गया है | ऐसे में आपको सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए Google ने एक Social Distancing App Launch किया है | जिसके द्वारा आप सामाजिक दूरी ( Social Distancing ) बनाये रख पाएंगे | Google Social Distancing App ' Sodar ' कैसे काम करता है, आइये जानते हैं ...
Google Social Distancing App |
Social Distancing App ' Sodar ' कैसे काम करता है ?
अक्सर आपके बीच Social Distancing का पालन कराने के लिए Sodar एक वरच्युल रिंग का घेरा तैयार करता है | इसके लिए ' Sodar App ' आपके mobile camera की मदद लेता है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपके आसपास ' Sodar App ' आपके mobile camera की सहायता से 2 मीटर का एक घेरा बनता है | जैसे ही आपके घेरे के अन्दर कोई दूसरा व्यक्ति आता है | google Social Distancing app ( Sodar App ) आपको अलर्ट कर देता है | google Social Distancing App ' Sodar App ' Augmented reality की सहायता से ऐसा कर पता है |Google Social Distancing App ' Sodar App ' का इस्तेमाल कैसे करें |
Corona महामारी जैसी भयंकर महामारी से बचने के लिए आप यदि Google Social Distancing App ' Sodar App ' का इस्तेमाल करना चाहते हैं | तो आपको कुछ tips Follow करने होंगें |- आपको https://sodar.withgoogle.com/ website पर जाना होगा
- Website पर दिख रहे QR Code को अपने Mobile में Scan करें | ऐसा इस लिए की Google का यह App Play Store पर उपलब्ध नहीं है |
- जैसे ही आप QR Code को Scan करते हैं | आप Mobile site पर चले जायेंगे
- अब आपके आसपास एक वर्चुअल घेरा बन जायेगा |
अब जैसे ही आपके आसपास 2 मीटर के घेरे कोई भी व्यक्ति आयेगा ' Sodar ' आपको अलर्ट कर बता देगा |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation