Translate

Showing posts with label WHATSAPP FRAUD SE KAISE BACHEN. Show all posts
Showing posts with label WHATSAPP FRAUD SE KAISE BACHEN. Show all posts

Apr 4, 2020

Whatsapp froud : यूजर को दी चेतावनी । यह है जालसाजों का नया तरीका

 दुनिया में सबसे ज्यादा मेसेंजेर की यूज़ किये जाने वाला whatsapp समय समय पर यूजर को चेतावनी देता रहता है| Whatsapp के द्वारा कहीं आपके साथ फ्रोड न हो जाये इसके लिए आपको अपडेट करता रहता है | जालसाज यूजर को धोका देने के लिए नए नए पैंतरे अपनाते रहते हैं | जालसाजों के द्वारा आपको धोका देने के लिए नया तरीका अपनाया है | इसे में whatsapp ने भी अपने यूजर को चेतावनी दी है की वह गलती से भी इन जालसाजों के हाथ न आयें | इसके लिए WABetainfo के द्वारा एक ट्विट कर यूजर को चेताया है की वह कुछ जरुरी बातों का ध्यान रख कर इन जालसाजों से बच सकते है| 

WHATSAPP FRAUD

  •  whatsapp के द्वारा यूजर को कोई मेल नहीं किया जाता है, यदि आपको whatsapp के द्वारा किया गया कोई मेल है | क्लेम किया जाता है कि whatsapp की तरफ से है | यह गलत है |
  •  whatsapp के पास कोई सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है, और ना ही वह किसी यूजर को कोई सब्सक्रिप्शन देता है |
WhatsApp doesn't send a email to users. If you've received it from someone that claims to be WhatsApp, it's fake!

यह भी पढ़ें -



whatsapp फ्रोड जालसाजों के द्वारा फ्रोड करने के लिए यूजर को एक हैक किये अकाउंट का इस्तेमाल कर आपको विस्वास दिलाते हैं की बह आपकी जान पहिचान वाले हैं | आप आप उनकी बातों पर भरोसा कर लेते है | तो वह आपको कहता है की आपको एक OTP आया होगा जिसे उसके साथ शेयर करें | आपके द्वारा शेयर किया OTP जालसाजों के वह कदम है जिसे वह हासिल करना चाहते हैं | whatsapp ने यूजर को OTP शेयर न करने की अपील की है |

इस स्क्रीनशॉट के साथ WAबीटीइन्फो ने आग्रह किया है कि कभी भी किसी के साथ अपना CODE ना शेयर करें. अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आता है, तो समझ लें कि कोई आपका अकाउंट चोरी करना चाह रहा है.

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...