Translate

Showing posts with label chhota tractor. Show all posts
Showing posts with label chhota tractor. Show all posts

Apr 23, 2017

Tractor अब 3.90 लाख में

Jivo 


Mahindar and mahindra ने किसानों के लिए एक ऐसा तोहफा दिया है जो छोटे या मझले किसानों के लिए सहायक साबित होगा। mahindra and mahindra   ने किसानों के लिए mini tractor जिवो ट्रैक्टर के नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च किया । यह ट्रैक्टर अब बाजार में सस्ते मूल्य पर उपलब्ध होगा । कंपनी के अनुशार यह ट्रेक्टर उन छोटे किसानों के लिए है  जो महंगे ट्रैक्टर नहीं खरीद सकते है.



Mahindra and mahindra का Jivo tractor मार्केट में  नए शानदार डिजाइन के साथ कई कलर में मौजूद है। 
Mahindra jivo
Jivo में क्या है खास
महिंद्रा एन्ड महिंद्रा के jivo tractor में DI इंजन लगाया है जिससे यह बेहतर माइलेज देता है। याह महिंद्रा का नया 3.0 प्लेटफॉर्म है जी 24 होर्स पावर की शक्ति देती है। अपने 4 डब्ल्यू्डी तकनीकि के साथ यह खेती के हर काम कर सकती है।automatic depthu and draft control  साथ यह हर गति‌विधि को बखूबी अंजाम देने में सफल है। इसकी लिफ्ट क्षमता 750 किलोग्राम की है। इस ट्रेक्टर की साइज छोटी होने के वजह से यह छोटी जगहों पर भी आसानी से निकल सकता है।
What is price
Mahindra and mahindra  ने अपने इस jivo tractor का price 3.90 लाख रुपये में सामान्य ट्रैक्टर और 4.05 लाख रूपए में dual tone variant रखी है
       महिंद्रा ने जिवो ट्रैक्टर को मुम्बई में पेस किया है।

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...