कोरोना महामारी के आगे विकसित देश भी अपने घुटने टेक चुके हैं | इटली, USA ,चीन और भारत को मिलाकर अबतक 206 देशों में संक्रमण फ़ैल चूका है | इनमें इसे देश भी है | जो चिकित्सा के मामलों में सबसे ऊपरी पायेदान पर हैं | अकेले स्पेन में कोरोना की बजह से 10000 लोग अपनी जान गवां चुके हैं | दुनिया में अब तक कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 896,450 , और 45,526 लोगों की मौत की पुष्टि WHO के द्वारा की जा चुकी है | ये आंकड़े 2 अप्रेल शाम १०:३० ;बजे के है |
अब तक पकिस्तान में कोरोना मरीजों के संक्रमण की संख्या 2100 के पार हो चुकी है | पाकिस्तान में कोरोना के संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है| प्रधानमन्त्री इमरान खान ने बुधबार को डॉक्टरों और नर्सों को आश्वासन दिया था | की कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहिया करायेंगे | BBC हिंदी की खबर के मुताबिक इमरान खान ने अपने बयान में कहा था, कि 'कोरोना की लड़ाई में सबसे पहले डॉक्टर नर्स और दूसरे मेडिकल स्टाफ हैं, उनकी सुरक्षा के लिए जरुरी सुरक्षा किट दिए जायेंगें । ' वहीँ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सुरक्षा उपकरण पर्याप्त नहीं है कोरोना से लड़ने के लिए दिए जाने वाले सुरक्षा उपकरण के पर्याप्त न होने की बजह से संक्रमण का खतरा फैलने के अधिक चांस हैं |
यह भी पढ़ें -
BBC रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी अधिकारी कोरोना संक्रमण को रोकने में ना कामयाब हो रहे हैं | अधिकारियों के द्वारा आपतस्थिति को छोड़ जनता से घरों में रहने की अपील की जा रही है | ऐसे में पाकिस्तान की जनता पर अधिकारियों द्वारा की जा रही अपील का कोई असर नहीं दिख रहा है | लोगों के द्वारा सड़कों, पार्को और खुले बाज़ारों में घूमना संक्रमण के लिए बहुत बड़ा कारण बन सकता है | वहां की जनता पर अधिकारीयों द्वारा की जारही,अपील को कोई असर नहीं दिख रहा |
दूसरी तरफ ऐसा प्रतीत हो रहा है की पाकिस्तान मौलवियों के आगे इमरान खान ने घुटने टेक दिए हैं | पाकिस्तान में मौलवियों ने अपनी सरकार के लॉकडाउन नियम को भी ताक पर रख दिया है | पाकिस्तान में मौलवियों के द्वारा भी कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा | पाकिस्तान में धार्मिक अलगाव को रोकने से पूर्ण रूप से इनकार कर दिया | पाकिस्तान में अभी भी मस्जिदों में नमाज पढने के हजारों की संख्या में लोग पहुच रहे हैं । पाकिस्तानी न्यूज़ पोर्टल की खबर के मुताविक मौलवियों के द्वारा पाकिस्तान में एक बड़ी सभा की गई, जिसमें २.५ लोगों ने भाग लिया था | ऐसी ही सभाओं से पूरे पाकिस्तान में संक्रमण का खतरा छाया हुआ है |
यह भी पढ़िए -
पाकिस्तान में तबलीगी जमात के कई सद्श्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी | जहाँ तबलीगी जमात में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई वह तबलीगी जमात का केंद्र हैं | जहाँ ११ मार्च से १५ मार्च के बीच जमात का कार्यक्रम हुआ था | तबलीगी जमात के इस कार्यक्रम में भी हजारों की सख्या में लोगों के द्वारा भाग लिया गया था | ऐसे में पाकिस्तान में संक्रमण के केस बढ़ने की पूरी संभावना है |