Aarogya Setu app |
केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के आरोग्य सेतु नामका ऐप लांच किया है | इस ऐप के माध्यम से आपके आसपास कोरोना संक्रमण के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेगें | केंद्र सरकार का यह ऐप संक्रमण के खतरे और जोखिम का आंकलन करने में मदद करेगा | कुछ मिडिया रिपोर्ट की माने तो आने वाले समय में लॉकडाउन के दौरान आरोग्य सेतु से आपको ई-पास जारी हो सकते हैं| भारत सरकार के द्वारा द्वारा लांच आरोग्य सेतु ऐप को एंड्राइड में 4.6 रेटिंग के साथ 10m+ से भी ज्यादा लोग इंस्टाल कर चुके हैं |
आरोग्य सेतु ऐप कैसे काम करता है ?
आरोग्य सेतु ऐप सरकार के द्वारा एंड्राइड यूजर और iOS यूजर दोनो के लिए बनाया गया है| आरोग्य सेतु आपके आसपास कोरोना संक्रमण मरीज और खतरे की सूचना आपको देगा | यह आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन के आधार पर आपको जानकारी उपलब्ध कराएगा | यह आपको covid19 से बचाव और उपचार की सही और सटीक जानकारी पहुँचाने में भी सहायता करेगा |
QR code Aarogya setu app |
कोरोना वायरस इमरजेंसी नंबर
आपको खांसी, जुकाम या काफ जैसी परेशानी है आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के द्वारा टोल फ्री नंबर 1075 पर कॉल सर सकते हैं यह कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार का टोल फ्री नंबर है | वायरस टोल फ्री नंबर से आप आपके नजदीकी परिक्षण केंद्र की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी | साथ ही यहाँ आपको कोरोनावायरस से सावधानी के टिप्स भी बताये जायेंगें |
यह भी पढ़े -
- लॉकडाउन हटाने की सरकार की नयी रणनीति, बनाये जायेंगें ज़ोन
- कोरोना से लड़ने के लिए कैसे बढ़ाएं रोग प्रति रोधक क्षमता : घरेलु नुस्खे
- Tata product online फ्लिपकार्ट के साथ किया गठजोड़
आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग कैसे करें
आरोग्य सेतु एप्लीकेशन English, हिंदी और गुजराती समेत देश की कुल 11भाषाओँ में उपलब्ध है | इस एप्लीकेशन को यूजर करना बहुत ही आसन है | आइये जानते हैं | आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को प्रयोग करने का तरीका
1. प्ले स्टोर से मोबाइल में आरोग्य सेतु को इंस्टाल करें
2. आप जिस भाषा में आरोग्य सेतु को यूज़ करना चाहते है, भाषा का चयन करें
3. आपका मोबाइल नंबर से लॉग इन करें आपको आरोग्य सेतु की तरफ से OTPआएगा उसे भरें,
4. आपको कुछ आसन सवाल पूछे जायेंगे जैसे आपका लिंग क्या है , आपकी उम्र कितनी है , क्या आप भारतीय है और इस समय आपको कौनसी बीमारी है|
5. आरोग्य सेतु एप्लीकेशन प्रयोग करने के लिए तैयार है |
आपको बतादें आपके मोबाइल का ब्लूटूथ और जीपीएस दोनो ऑन रखना है |
आपके लिए सबसे उपयोगी बात यह की यह आपके डेटा को किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर न करके सुरक्षित रखता है |
Good information
ReplyDeleteThank you follow Us
Delete