Honda CBR1000rr |
मिडिया में मिली खबरों के मुताबिक देश की दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होण्डा ने अपनी 25वीं वर्षगाँठ के मौके पर बाइक सीबीआर- 1000 आरआर फायरब्लेड और सीबीआर1000 आरआर एसपी की बुकिंग करना शुरू कर दिया है।
दमदार पावरफुल इंजन
हौंडा ने अपनी इस चार सिलेंडर की स्पोर्ट्स बाइक में 999 सीसी का इंजन दिया हुआ है। जो 189 बीएचपी की पॉवर के साथ 114एनएम का टॉर्क देता है। कंपनी में बाइक में 6स्पीड का गियरबॉक्स फिट किया हुआ य बाइक में ईंधन भरने के लिए 16 लीटर का टेंक है । बाइक की सीट 130mm है। यदि बाइक के कुल बजन की बात करें तो तक़रीबन 196 किलोग्राम होगा। भारतीय बाजार में बाइक कई कॉम्बिनेशन कलर में उपलब्ध होगी।
बाइक की कीमत
बाइक की एक्सशोरूम प्राइस होण्डा सीबीआर 1000आरआर फायरबोल्ड की एक्सशोरूम कीमत 1761000 और होण्डा सीबीआर 1000 आरआर एसपी की प्राइस 2170000 होगी
आपको बता दें की कंपनी ने इस बाइक को 2009 में पेश किया था।
हौंडा ने अपनी इस चार सिलेंडर की स्पोर्ट्स बाइक में 999 सीसी का इंजन दिया हुआ है। जो 189 बीएचपी की पॉवर के साथ 114एनएम का टॉर्क देता है। कंपनी में बाइक में 6स्पीड का गियरबॉक्स फिट किया हुआ य बाइक में ईंधन भरने के लिए 16 लीटर का टेंक है । बाइक की सीट 130mm है। यदि बाइक के कुल बजन की बात करें तो तक़रीबन 196 किलोग्राम होगा। भारतीय बाजार में बाइक कई कॉम्बिनेशन कलर में उपलब्ध होगी।
Honda CBR100rr |
बाइक की कीमत
बाइक की एक्सशोरूम प्राइस होण्डा सीबीआर 1000आरआर फायरबोल्ड की एक्सशोरूम कीमत 1761000 और होण्डा सीबीआर 1000 आरआर एसपी की प्राइस 2170000 होगी
आपको बता दें की कंपनी ने इस बाइक को 2009 में पेश किया था।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation