Flying car |
उड़ने वाली कार का सपना पूरा करने की लिए airomobile company ने प्री-आर्डर लेना शुरू कर दिया है। खुछ समय पूर्व उड़ने बाली कार को बिक्री के लिए लाने के 2017 का वादा किया था। लेकिन खबरों के अनुशार अब इसकी डिलेवरी 2020 तक हो सकेगी।
New Avenger 400
Flying car |
कार के बारे में abute airomobile car
Flying car की ड्राइविंग रेंज की बात करें तो इसकी रेंज 700 कम है। और जमीन पर यह 160 km/h की रफ़्तार से जबकि आसमान में 360 km/h की speed से उड़ सकती है। यह normal कार से flying car बनने में मात्र 3 मिनट का समय लगाती है और आसमान में हवा से बातें करने लगती है। एक बार fuel tank full कराने के बाद आप 900 किमी की यात्रा आसानी से कर सकते हैं। कार को इस तरह से बनाया गया कि खराब मौसम के चलते इस में सवार लोगों को किसी नही कठिनाई का सामना न करना पड़े। emergency landing के लिए कार में पैराशूट भी दिया जायेगा। जो समय आने पर काम आ सके
भविष्यवाणी : तीसरे विश्वयुद्ध की
अगर बाइक की शुरुआती कीमत की बात की जाये तो यह 1.3 मिलियन डॉलर (तकरीबन 8 करोड़ रुपए) हो सकती है ।
भविष्यवाणी : तीसरे विश्वयुद्ध की
अगर बाइक की शुरुआती कीमत की बात की जाये तो यह 1.3 मिलियन डॉलर (तकरीबन 8 करोड़ रुपए) हो सकती है ।
Flying car to jaam nahi
ReplyDelete