Hero motor Corporation ने xtreme bike का प्रोडक्शन बंद कर दिया है, कंपनी अब xtreme को नए अवतार के साथ लॉन्च करने का मन बना रही रही है। xtreme150cc के बंद होने के बाद कंपनी xtreme 200S को भारत में लॉन्च करेगी। hero ने ऑटो एक्सपो 2016 में xtreme 200S को पेश किया था।
Engine capacity Xtreme 200s
Hero motor Corp. ने Xtreme 200s में air-cooled single cylinder engine दिया है । xtreme200s में कंपनी ने 200cc का इंजन लगाया है जो 8500rpm पर 18.6ps की पॉवर और 6000rpm पर 17.2nm टॉर्क जनरेट करता है । bike में 6speed manual गीयर ट्रान्समिशन दिया है। बाइक के माइलेज की बात करें तो 35kmpl का माइलेज देगी। बाइक की टॉप speed 155kmph हो सकती है
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation