दुनिया में आपने कई रहस्य सुने होंगे , चमत्कार देखे होंगे , कहानी सुनी होंगी । आज हम आपको एक ऐसे ही रहस्यमय स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसे सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे । आप सोचने लगेगें की ऐसा भी हो सकता है , तो चलिए हम आपको उत्तर प्रदेश के नोएडा से लगभग 10 किमी दूर बसा एक गाँव में ले चलते है , जिसका नाम है बिसरक । जहाँ लोग राम को नहीं बल्कि रावण को अपना आराध्य मानते है । यहाँ दसमी के दिन रावण का दहन नहीं किया जाता है । जब देश के लगभग सभी क्षेत्रों में विजय दसमी के दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है । तब यहाँ के गावं वासी अपने गाँव में मातम मनाते हैं । ऐसा माना जाता है , की बिसरक गांव रावण की जन्मभूमि है । रावण के पिता
विश्रवा यहाँ के निवासी थे और जाति से ब्राह्मण । रावण के पिताको राक्षसी राजकुमारी कैकसी से प्रेम हो गया था । ब्राह्मण विश्रवा ने कैकसी से शादी की । माना जाता है की रावण, कुम्भकरण, विभीषण, और उनकी बहन सुपर्ण खां का जन्म इसी गांव में हुआ था।
पुरे देश में विजय दसमी के दिन रावण का पुतला दहन किया जाता है। ऐसा माना जाता है की राम ने रावण को मारकर बुराई पर अच्छाई की विजय की मिसाल कायम की थी । यह त्योहार देश के सभी क्षेत्रों में धूम धाम से मनाया जाता है ।तो वहीँ इस गाँव में रामलीला का मंचन नहीं किया जाता है । इस गांव से कई ऐतिहासिक कहानियां जुडी है।
रावण के पिता ने बिसरब गांव में एक शिवलिंग की स्थापना करवाई थी । जिसका उल्लेख शिव पुराण में भी है। यहाँ का शिव मंदिर काफी प्राचीन माना जाता है । गाव में एक रावण का मंदिर भी जहाँ लोग रावण की पूजा अर्चना करते है।
यदि आपके पास है ATM card तो परिबार को मिलेगा मुहाबजा
अगर गांव में पुतला दहन तो हो जाती है मौत
गांव वालों का ऐसा मानना है कि यदि गांव में पुतला दहन किया गया तो यहाँ किसी न किसी सख्स की मौत हो जाती है। गांव वालों ने बताया की यहाँ 60 साल पहले रामलीला और पुतला दहन किया गया था । तब दो पात्रों की अचानक मौत हो गई थी।
रावण की आत्मा की शांति के लिए
राक्षस राज रावण की आत्मा की शांति के लिए , शिवजी के भव्य मन्दिर पर हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । नवरात के दिनों में यहाँ बलि देने की प्रथा भी काफी समय से चली आ रही है।
दोस्तों आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में लिखें , जिससे हम अपनी आने वाली पोस्ट में सुधार कर सकें । हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा।
विश्रवा यहाँ के निवासी थे और जाति से ब्राह्मण । रावण के पिताको राक्षसी राजकुमारी कैकसी से प्रेम हो गया था । ब्राह्मण विश्रवा ने कैकसी से शादी की । माना जाता है की रावण, कुम्भकरण, विभीषण, और उनकी बहन सुपर्ण खां का जन्म इसी गांव में हुआ था।
पुरे देश में विजय दसमी के दिन रावण का पुतला दहन किया जाता है। ऐसा माना जाता है की राम ने रावण को मारकर बुराई पर अच्छाई की विजय की मिसाल कायम की थी । यह त्योहार देश के सभी क्षेत्रों में धूम धाम से मनाया जाता है ।तो वहीँ इस गाँव में रामलीला का मंचन नहीं किया जाता है । इस गांव से कई ऐतिहासिक कहानियां जुडी है।
रावण के पिता ने बिसरब गांव में एक शिवलिंग की स्थापना करवाई थी । जिसका उल्लेख शिव पुराण में भी है। यहाँ का शिव मंदिर काफी प्राचीन माना जाता है । गाव में एक रावण का मंदिर भी जहाँ लोग रावण की पूजा अर्चना करते है।
यदि आपके पास है ATM card तो परिबार को मिलेगा मुहाबजा
अगर गांव में पुतला दहन तो हो जाती है मौत
गांव वालों का ऐसा मानना है कि यदि गांव में पुतला दहन किया गया तो यहाँ किसी न किसी सख्स की मौत हो जाती है। गांव वालों ने बताया की यहाँ 60 साल पहले रामलीला और पुतला दहन किया गया था । तब दो पात्रों की अचानक मौत हो गई थी।
रावण की आत्मा की शांति के लिए
राक्षस राज रावण की आत्मा की शांति के लिए , शिवजी के भव्य मन्दिर पर हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । नवरात के दिनों में यहाँ बलि देने की प्रथा भी काफी समय से चली आ रही है।
दोस्तों आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में लिखें , जिससे हम अपनी आने वाली पोस्ट में सुधार कर सकें । हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation