Translate

Dec 29, 2018

नए साल में TV देखना कितना हुआ सस्ता ? TRAI का नया नियम ।

Trai ने december 21 को Telecom Comercial Communication customer preference Act 2018 जारी किया था।जिसके बाद social Media पर मैसेज वायरल हो गया । जिसमें लिखा था कि 29
Trai ka naya niyam


December के बाद TV चैनल देखने वाले ग्राहकों की सेवाएं बाधित हो जाएंगी। social media पर viral fake news के बाद TRAI ने विज्ञप्ति जारी कर ग्राहकों को बताया है कि किसी भी तरह की कोई सेवाएं बाधित नहीं होंगी वल्कि ग्राहक अपनी पसंद के चैनल चुन सकेंगे।
TRAI के नए नियमों के तहत ग्राहक अपनी पसंद के चैनल चुन सकेंगे और इसके लिए उन्हें केवल उन्हीं चैनलों के लिए पैसे ख़र्च करने होंगे जो उन्होंने सब्सक्राइब किकिये हैं
   Trai के नए नियम के अनुसार ऑपरेटर्स को इलेक्ट्रानिक प्रोग्राम गाइड देना होगा। जिस पर हर चेनल के रेट लिखे होंगे। नए नियम में सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए 130 +GST में ग्राहक को 100 चैनल देखने को मिलेंगे।ट्राई ने आपरेटर्स की सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए एक नेटवर्क क्षमता शुल्क 130 रुपये + जीएसटी रखा है. यह ग्राहकों को दिये जाने वाले 100 चैनल्स का शुल्क है। जिसमे FREE TO AIR के चैनल का कोई अतिरिक्त चार्ज नही देना होगा। दूसरी तरफ अगर कस्टमर को 100 से अधिक चैनल देखने है तो उसके लिए प्रति चैनल 20 से 25 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...