Translate

Dec 30, 2018

कहीं नए साल की पार्टी न हो जाये किरकिरी नए साल में आपका ATM CARD हो सकता है ब्लॉक

 अगर अपना ATM CARD नहीं बदला है । तो आप नए साल पर परेशान हो सकते हैं । आपका पुराना ATM CARD नए साल में काम करना बंद कर देगा।और आप एटीएम से पैसे या शॉपिंग नही कर पाएंगे। Reserve Bank of India के आदेश के अनुसार सभी बैंक अपने पुराने काली पट्टी ( मैग्नेटिक स्ट्रिप ) वाले ATM कार्ड को Chip card में बदलना है ।

 RBI के आदेशानुसार सभी बैंकों को 31 December 2018 अंतिम तारीख है। जिसके बाद आपके कार्ड Block हो जाएंगे। अगर आपने अभी तक NEW ATM CARD के लिए अप्लाई नहीं किया है, तो जल्द कर दें।

काली पट्टी ( magnetic stripe Card ) वाले कार्ड नहीं है सुरक्षित

RBI के अनुसार काली पट्टी वाले कार्ड सुरक्षित नहीं है। और यह टेक्नोलॉजी पुरानी भी हो गई है।
मैग्नेटिक स्ट्राइप की जगह अब EMV CHIP ATM CARD ही जारी किए जाएंगे। सभी पुराने कार्ड को नए कार्ड में बदला जाएगा।EVM CHIP वाले कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होती है।जिसमें खाते की पूरी जानकारी होती है। जो इनक्रिप्टेड होती जिससे कोई डेटा चोरी न कर सके।ट्रांजेक्शनकरते समय यूजर को एक यूनिक कोड जनरेट होता है जो वेरिफिकेशनसपोर्ट करता है ऐसा पुराने कार्ड में नहीं होता है।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...