अपनी अदाओं जलवा बिखेरने वाली और थोड़े ही समय में एक साथ social Media पर लाखों की संख्या में दर्शकों के दिल जीतने वाली प्रिया प्रकाश वारियर की आने वाली फिल्म "Shree Devi Bungalow" टीजर जारी किया। " Movie Shree Devi Bungalow" में प्रिया प्रकाश वारियर श्रीदेवी किरदार का अभिनव कर रही है। फ़िल्म का कुछ हिस्सा लंदन में शूट किया गया है। रिलीज हुई टीजर में फ़िल्म जश्न मना रही है और उसने ड्रिंक ली हुई है। फ़िल्म में दर्शाया गया है कि ड्रिंक लेने के बाद वह टबमें डूबी हुई है और केवल उसके पैर दिखाए गए हैं। फ़िल्म का टीज़र रिलीज होते ही Social मीडिया पर लोग Shree devi का मजाक बनाये जाने पर लोग भड़के हुए हैं।
आपको बता दें कि श्रीदेवी की मौत भी लंदन में टब में डूबने से हुई थी।
बोनी कपूर ने निर्माता को भेजा सरकारी नोटिस
"Shree Devi Bungalow" के निर्देशक प्रशांत माम्बली को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने सरकारी नोटिस भेजा है। बोनी कपूर ने माम्बली को नोटिस भेजकर फ़िल्म में यह पार्ट न रिलीज करने को कहा है। श्रीदेवी के निधन के घटनाक्रम से मिलते जुलते हालात देखने के बाद पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी बंगलो के निर्माता को क़ानून नोटिस जारी कर दिया है।
आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो , तो आप shere जरूर करें । और हमें social मीडिया पर फॉलो करें
Shree Devi Bungalow |
आपको बता दें कि श्रीदेवी की मौत भी लंदन में टब में डूबने से हुई थी।
बोनी कपूर ने निर्माता को भेजा सरकारी नोटिस
"Shree Devi Bungalow" के निर्देशक प्रशांत माम्बली को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने सरकारी नोटिस भेजा है। बोनी कपूर ने माम्बली को नोटिस भेजकर फ़िल्म में यह पार्ट न रिलीज करने को कहा है। श्रीदेवी के निधन के घटनाक्रम से मिलते जुलते हालात देखने के बाद पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी बंगलो के निर्माता को क़ानून नोटिस जारी कर दिया है।
आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो , तो आप shere जरूर करें । और हमें social मीडिया पर फॉलो करें
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation