लोगों के बीच बढ़ते स्मार्टफोन का क्रेज को देखकर कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने स्मार्टफोन में सीरीज को बदलने, New Features जोड़ने का लगातार प्रयत्नकर रही है। South Choriyan Company Samsung Galaxy A series में एक नया मॉडल एड करने जा रही है। मीडिया में वायरल खबर के अनुसार Samsung अपना Galaxy A50 2019 की पहली तिमाही में ही लॉन्च कर सकती है।
इससे पहले Samsung Galaxy M series को भारतीय बाजार में 29 January को Online Sale करने जा रही है।
Samsung Galaxy A50 |
What is features in Samsung Galaxy A50
मीडिया में लीक जानकारी के अनुसार Samsung Galay A50 Smartphone में Samsung का चिपसेट प्रोसेसर जिसमें यूजर्स को 2.3GHz की Processing Speed मिलेगी। Galaxy A50 6GB RAM, 4GB RAM फोन में लेटेस्ट Android Pie ऑपरेटिंग रहेगा। 4000MAh की बैटरी के साथ प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है।
अगर आपको यह पसंद आया हो तो please share जरूर करें।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation