आज के समय में लोगों के बीच E-commerce Company से खरीद दारी का चलन बढ़ रहा है। समय के साथ साथ लोंगो के बीच Online खरीद दारी एक शौक बन गया है। साथ ही online ख़रीद पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। लेकिन आपको बतादें की ऑनलाइन खरीद करना इतना सेफ नहीं है।
क्या आप जानते हैं। कि आप जिस साइट से शॉपिंग कर रहे है। सेफ नहीं है। आप के द्वारा क्रेडिट कार्ड और डेविट द्वारा दी जानेवाली जानकारी लीक भी हो सकती है। जिससे आपके online froud होने के खतरा है।
2. Online shopping करते समय वेबसाइट की पहिचान का खास ध्यान रखें। कभी कभी बहुत सारे offer price या Discount दिखाकर हैकर link शेयर करते हैं। offer के लालच में आकर लोग उस पर click कर ठगी का शिकार हो जाते है।किसी भी share किये हुए Link से Shpping करते समय पूरी तरह सावधानी रखें।
3. E-commerce Company से shopping करते समय सबसे सरल और सीधा तरीका है कि आप COD (Cash On Delivery ) ही चुनें।
क्या आप जानते हैं। कि आप जिस साइट से शॉपिंग कर रहे है। सेफ नहीं है। आप के द्वारा क्रेडिट कार्ड और डेविट द्वारा दी जानेवाली जानकारी लीक भी हो सकती है। जिससे आपके online froud होने के खतरा है।
On-line Shopping में froud होने से कैसे बचें
1.- online shopping के बढ़ते क्रेज़ में internet की दुनिया मे बहुत none trustable web site हैं। ऐसी वेबसाइट में Online payment न करें जिससे आपका credit/debit card की जानकारी सेव हो पाए।2. Online shopping करते समय वेबसाइट की पहिचान का खास ध्यान रखें। कभी कभी बहुत सारे offer price या Discount दिखाकर हैकर link शेयर करते हैं। offer के लालच में आकर लोग उस पर click कर ठगी का शिकार हो जाते है।किसी भी share किये हुए Link से Shpping करते समय पूरी तरह सावधानी रखें।
3. E-commerce Company से shopping करते समय सबसे सरल और सीधा तरीका है कि आप COD (Cash On Delivery ) ही चुनें।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation