Translate

Apr 18, 2020

संकट के बीच एक अच्छी खबर, भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से बढ़ावा




विश्वभर में फैली कोरोना महामारी की बजह से दुनिया में संकट के बादल छाए हुए हैं | आपने हमारी पिछली पोस्ट में पढ़ा " कोरोना काल के बाद मंदी काल " जहाँ IMF के द्वारा एक बयान आया था | जिसमें बताया गया था की कोरोना काल के बाद दुनिया भयंकर मंदी से गुजरने वाली है | विश्व में फैली भयंकर महामारी के चलते काम धंधे चौपट पड़े हुए हैं | दूसरी तरफ सभी देश COVID19 के कहर से पस्त हो चुके हैं | विश्व  भारत की राह पर चलने को तैयार हुआ है |  भारत में  सोशल डिस्टेन्सिंग के कारण ही कोरोना संक्रमण केस अन्य देशों की अपेक्षा कम है | कोरोना के लड़ाई का मख्य हथियार सोशल डिस्टेन्सिंग ही है |  दुनिया इस बात को पूरी तरह से समझ चुकी है | और इसी राह पर चल रही है | 
    कोरोना के कहर को पस्त करने में लगे देशों  की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है | उधर IMF ( International Monetary Fund ) की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है | अंतरास्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुशार वो मंदी आने वाली है जो पिछले 90 दसक में नहीं देखी गई |  

यह भी जानिए  - 


    भारतीय मूल की एवं IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथन ने का मानना है, आने वाले दो साल में विश्व  GDP ( सकल घरेलु उत्पाद ) की नौ अरब डोलर के आसपास बर्बाद होने आशंका है | गोपीनाथन का मानना है, विश्व के बड़े बड़े देश कोरोना को पस्त करने में फंसे हुए है | जिसके कारण  विकशित और विकाशील देश दौनों ही मंदी के चक्र में फंस जायंगें |

भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर  

वर्ल्ड इकनोमिक आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक भारत 1.9 प्रतिशत की विकास दर होने के बाद भी बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा| दूसरी तरफ चीन की विकास दर 1.2 रहने का अनुमान है | जो 1976 के बाद की सबसे धीमी विकासदर है | वहीँ अमेरिका को अपनी कुल विकास दर का  5.9 फीसदी का नुकशान उठाना पड़ सकता है |
           वर्ल्ड इकोनोमिक आउटलुक की रिपोर्ट को देखा जाए तो भारत की विकास दर  अन्य देशों की अपेक्षा अच्छी होगी |

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...