Translate

Jun 14, 2021

Oppo F19 pro+ 5G Review highest selling smartphone 2021

Oppo F19 pro+ 5G देखते ही देखते 5G Smartphone 2021  में सबसे ज्यादा बिकने वाला ( highest selling smartphone in 2021 ) बन चूका है। Oppo F19 pro+ 5G की लॉन्च होने के दो महीने में ही रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। Oppo smartphone कंपनी के अनुशार 25 हजार से 30 हजार रूपये की रेंज में Oppo F19 pro+ 5G  की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है। आइये जानें  Oppo F19 pro+ 5G features और specifications 

Oppo F19 pro+ 5G features और specifications

Oppo F19 pro+ 5G features और specifications के आधार पर अहमदाबाद , बेंगलुरु और मुंबई में सबसे ज्यादा बिकने खरीदा जाने वाला 5G smartphone है।  रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी ने मार्च और अप्रैल 2021 में 230 करोड़ का बिज़नेस किया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 को सपोर्ट करता है।  स्टोरेज की बात की जाए तो 8 जीबी रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड 256 GB तक का सपोर्ट का सकता है।आइये जानते है Oppo F19 pro+ 5G features और specifications के बारे में 

Oppo F19 pro+ 5G smartphone feature and price in india
Oppo F19 pro+ 5G feature and price

Oppo F19 pro+ 5G Display and battery 

Oppo F19 pro+ 5G smartphone  में 6.40 इंच का डिस्प्ले जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल   और ऑस्पेक्ट 20:9 के साथ बाजार में उपलब्ध है। बही प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4310 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई, जिसे फास्ट चार्जिंग सिस्टम से सपोर्ट मिलेगा।

Oppo F19 pro+ 5G smartphone camera 

Oppo F19 pro+ 5G smartphone camera की बात की जाये तो इसमें  48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 Aperture लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2.4 Aperture लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर, f/2.4 Aperture लेन्स के साथ 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा है।   सेल्फी के लिए इसमें f/2.4 अपर्चर लैंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपकी सेल्फी को और ज्यादा ब्यूटीफुल बना सकता है। 

Oppo F19 pro+ 5G smartphone dimensions and sensors

Oppo F19 pro+ 5G smartphone की लंबाई 160.10mm, चौड़ाई 73.40 mm और  मोटाई 7.80 mm में उपलब्ध है। Oppo F19 pro+ 5G smartphone वजन 173.00 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास/मेग्नोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर दिया गया है।

Oppo F19 pro+ 5G smartphone price in india

Oppo F19 pro+ 5G smartphone कीमत की बात की जाए तो इसकी की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। Oppo F19 pro+ 5G smartphone में कलर ऑप्शन में दो कलर उपलब्ध है, फ्लूइड ब्लैक और स्पेस सिल्वर 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...