अभी आगरा में टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है | राजस्थान , गुजरात के बनासकांठा और फिर राजस्थान जयपुर के आसपास किसानों की सेकड़ों बीघा फसल बर्वाद करने वाला टिड्डीदल अब उत्तर प्रदेश के आगरा जिलों के किसानों के लिए खतरा बन सकता है | मीडिया रिपोट के मुताबिक टिड्डियों का दल राजस्थान करौली और जगनेर के रास्ते होकर आगरा के आसपास किसनों के लिए नई मुसीबत बन सकता है |
कृषि विभाग ने किसानों को अलर्ट किया है | प्रसाशन के द्वारा इस आफत से निपटने के लिए सीमावर्ती इलाकों में छिडकाव करने के लिए 250 ट्रेक्टर को तैयार किया गया है |
जानकरी के मुताबिक इस टिड्डी दल में करोड़ों की संख्या में लगभग दो से ढाई इंच के लम्बे कीट है | टिड्डियों का यह दल फसल को कुछ ही घंटों में नष्ट कर सकता है |
![]() |
Tiddi dal |
जानकरी के मुताबिक इस टिड्डी दल में करोड़ों की संख्या में लगभग दो से ढाई इंच के लम्बे कीट है | टिड्डियों का यह दल फसल को कुछ ही घंटों में नष्ट कर सकता है |