Translate

Showing posts with label Cyclone. Show all posts
Showing posts with label Cyclone. Show all posts

May 16, 2021

Tauktae cyclone live कहीं तबाही तो कहीं निपटने के लिए तैयारी

Tauktae cyclone ने बेहद ही रौद्र रूप धारण कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक Tuaktae Cyclone  से निपटने लिए प्रभावित इलाकों में NDRF टीम और लोकल प्रशासन के द्वारा हर संभव प्रयास के लिए पहले से तैयारियां पूर्ण  की जा चुकी हैं। ताउते चक्रवात देश में कहाँ कहाँ  और किस प्रदेश को करेगा प्रवाभित। Tuaktae cyclone कब कहाँ पहुंचेगा। 

कर्नाटक में Tauktae Cyclone 

कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने जानकारी दी कि ताउते चक्रवात ( Tauktae Cyclone )  की वजह से पिछले 24 घंटे में छह जिलों, तीन समुद्री तटों और तीन मलनाद जिलों में भारी बारिश हुई। कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक Tuaktae cyclone से कर्नाटक में 73 जिले प्रभावित किये हैं।  कर्नाटका में जनहानि की बाद करें तो अब तक ताउते चक्रवात ( Tauktae cyclone ) 4 लोगों की जान ले चुका है | ये आंकड़े पिछले 24 घंटे ताउते चक्रवात से  ( Tauktae cyclone ) प्रभवित हैं। 

केरल के वलियाथुरा गांव में कई घर क्षतिग्रस्त

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक तटीय गांव वलियाथुरा में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। चक्रवात से उठे ज्वार ने गांव के कई घरों को काफी ज्यादा नुकशान किया है। वहां की एक स्थानीय महिला का कहना है कि मेरा घर तेज ज्वार से आधा-नष्ट हो गया है। मैं अपने घर को ज्वार से बह जाने से बचाने के लिए एक-एक करके भारी पत्थर ले जा रही हूं।

गोवा में Taukate cyclone की तस्वीरें 

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, ताउते चक्रवात के दोपहर के बाद उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। विभाग का कहना है कि इसका केंद्र गोवा का उत्तर, उत्तर पश्चिम होगा और आज पूरे दिन यहां बारिश और आंधी जारी रहेगी। गोवा के पणजी से Tauktae Cyclone की कुछ तस्वीरें भी आई हैं। Ani ने पणजी की कुछ तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। गोवा में Tauktae Cyclone से बारिश के साथ ही पेड़ पौधों को भी नुकसान हुआ है। 


महाराष्ट्र में Tauktae Cyclone पहुंचने का समय 

गृहमंत्री अमित ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ ताउते चक्रवात ( Tauktae Cyclone ) से निपटने को लेकर चर्चा की। महाराष्ट्र सरकार ने Tauktae cyclone ने निपटे  कोंकण तट के आसपास रिहासी इलाकों में में अलर्ट जारी कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार राहत और पुनर्वास मंत्री के अनुशार तटीय इलाकों में रहने वाले नागरिकों के लिए बड़ी संख्या में आश्रय बनाये जा रहे है। जिनकी जानकारी उद्वव सरकार को दे दी गई है। 
    भारतीय मौसम विभाग की ताउते तूफान को लेकर जारी चेतावनी के बाद मुंबई नगर पालिका ने करीब 580 मरीजों को शहर में बने कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग  के जारी अलर्ट के अनुशार ताउते तूफान ( Tauktae Cyclone ) शहर के बहुत करीब से होकर गुजर सकता है। 

गुजरात में कब पहुंचेगा Cyclone Tauktae 

मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक Cyclone Tauktae अब गंभीर रूप ले चूका है। cyclone भारतीय मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के अनुशार महाराष्ट्र से गुजरते हुए Tauktae Cyclone गुजरात के पोरबंदर तट से होकर पाकिस्तान की तरफ निकल जायेगा। मौसम विभाग के अनुशार गुजरात में Tauktae Cyclone 18 मई की शाम तक पहुंचने की संभावना है। 
    Tauktae Cyclone से निपटने के लिए गुजरात सरकार से तैयारियां पूरी कर ली हैं। एनडीआरएफ गांधीनगर के डिप्टी कमांडेंट रणविजय कुमार सिंह ने बताया, "24 टीमें आज शाम तक अपनी जगह ले लेंगी जिसमें 13 टीमें बाहर से मंगाई गई हैं।


Tuaktae Cyclone की लाइव Map पर स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें -  Click Hare 

May 17, 2020

अगले कुछ घंटों में भयंकर हो सकता है ' Cyclone amphan ' आठ राज्यों को कर सकता है प्रभावित |

भारतीय मौसम विभाग के अनुशार बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाडी से उठा तूफान दो दिन  में तबाई मचा सकता है | भारतीय मौसम विभाग ने तूफान की तबाई को लेकर आगाह किया है | बताया जा रहा है की तूफान के अगले कुछ समय में 200 किलो मीटर रफ़्तार से तेज हवाओं के चलने की आशंका है | Cyclone Amphan की बजह से उड़ीसा और बंगाल में दो दिनों तक भारी बारिश की सम्भाना है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिनों में दोनों राज्यों के पार कर Cyclone Amphan जम्मू -कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के साथ ही उत्तरी राजिस्थान  व पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम भी बिगाड़ सकता है | 
Cyclone Amphon

Cyclone Amphan का खतरा देख उड़ीसा गवेर्मेंट ने ट्रेन को रोकने की मांग की है | 

Cyclone Amphan से निपटने के लिए Odisa Goverment ने मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकरी दी है| Odisha गवर्मेंट ने लोगों को घरों से बहार निकलने की अपील की है |  Cyclone Amphan से भयंकर तबाई को रोकने के लिए केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय से ट्रेन को कुछ समय के लिए स्थगित करने की मांग की है | 

मछुआरों को समुंद्री तटों पर न जाने की अपील

अम्फान तूफान ( Cyclone Amphan ) को देखते हुए बताया जा रहा है, कि बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में समुद्र की स्थिति और ख़राब होने वाली है | सरकार के द्वारा मछुआरों को समुद्री किनोरों के आसपास न जाने की चेतावनी जारी की है | तेज हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से उठाने वाला तूफान तेज हवाओं और बारिश से जन जीवन को परेशान कर सकता है | 
       अगर मीडिया में आ रही ख़बरों को देखा जाये तो  Amphan cyclone देश में आठ राज्यों को प्रभावित कर सकता है | 

May 5, 2019

हौसलों से हारा cyclone Fani तो दुनिया ने की तारीफ


यह पहली बार नहीं है कि देश के इतिहास में इतना भयंकर cyclone आया हो। इस भयंकर Cyclone Fani का सामना करने के बाद बड़े स्तर पर कोई जनहानि न होने से ओडिसा सरकार की World लेबल पर तारीफ की जा रही है। Odisha सरकार और स्थानीय प्रशासन के भीषण चक्रवाती तूफान ‘Fani' का सामना करने के बाद ओडिशा में
बड़े स्तर पर कोई जानहानि का नुकसान नहीं होने से राज्य सरकार को प्रशंसा मिल रही है। ओडिशा सरकार और स्थानीय प्रशासन के समय से पहले सचेत होकर योजना बनाने, लोगों को उनके स्थान से निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का खाका तैयार किया गया। वह काबिले तारीफ है। सरकार ने अपने बेहतर योजना के कारण दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है। यहां तक कि सयुंक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने प्रसंशा की है।

होंसले के आगे हारा Cyclone Fani 
कहते हैं, हौसला के आगे पहाड़ भी अपना रास्ता बदल लेते है। यह कहावत एकदम सटीक बैठती है। प्रशासन ने लोगों की सलामती के लिए हौसला दिखाया  जिसे देख Cyclone fani को भी अपनी ताकत का अहसास हो गया। हौसले के आगे cyclone को अपनी हार स्वीकार करनी पड़ी।


       आपको बतादें की cyclone fani से निपटने में लिए Odisha Goverment ने social media, text massege, Tv Advertisement और हर एक जनसपंर्क साधन का सहारा लिया गया। सरकार ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए  मशीनरी की पूरी ताकत झोंक दी।

Cyclone fani live video देखने के लिए click

 दुनिया ने की सराहना
सयुंक्त राष्ट्र के आपदा जोखिम रिडक्शन के प्रवक्ता ने Cyclone  Fani से निपटने के लिए जो स्थानीय प्रसाशन की तरफ से तैयारियां की गई उनकी जमकर तारीफ की है।
             
यूएन की एजेंसी ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की Cyclone Fani की सटीकता को लेकर दी गई सटीक जानकारी और चेतावनी की सराहना की है।

नेवी,एयरफोर्स NDRF की टीम थी तैनात
      आपात समय मे लोगों के रहने के लिए 880 विशेष शिविर बनाए गए थे। वहीं सुरक्षा के लिहाज से NDRF की टीम भी तैनात की गईं थी। लोगों की सुरक्षाको मद्देनजर रखते हुए । भारतीय वायु सेना और जल सेना का भी सहारा लिया गया।

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...