कर्नाटक में Tauktae Cyclone
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने जानकारी दी कि ताउते चक्रवात ( Tauktae Cyclone ) की वजह से पिछले 24 घंटे में छह जिलों, तीन समुद्री तटों और तीन मलनाद जिलों में भारी बारिश हुई। कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक Tuaktae cyclone से कर्नाटक में 73 जिले प्रभावित किये हैं। कर्नाटका में जनहानि की बाद करें तो अब तक ताउते चक्रवात ( Tauktae cyclone ) 4 लोगों की जान ले चुका है | ये आंकड़े पिछले 24 घंटे ताउते चक्रवात से ( Tauktae cyclone ) प्रभवित हैं।
केरल के वलियाथुरा गांव में कई घर क्षतिग्रस्त
केरल के तिरुवनंतपुरम में एक तटीय गांव वलियाथुरा में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। चक्रवात से उठे ज्वार ने गांव के कई घरों को काफी ज्यादा नुकशान किया है। वहां की एक स्थानीय महिला का कहना है कि मेरा घर तेज ज्वार से आधा-नष्ट हो गया है। मैं अपने घर को ज्वार से बह जाने से बचाने के लिए एक-एक करके भारी पत्थर ले जा रही हूं।
गोवा में Taukate cyclone की तस्वीरें
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, ताउते चक्रवात के दोपहर के बाद उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। विभाग का कहना है कि इसका केंद्र गोवा का उत्तर, उत्तर पश्चिम होगा और आज पूरे दिन यहां बारिश और आंधी जारी रहेगी। गोवा के पणजी से Tauktae Cyclone की कुछ तस्वीरें भी आई हैं। Ani ने पणजी की कुछ तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। गोवा में Tauktae Cyclone से बारिश के साथ ही पेड़ पौधों को भी नुकसान हुआ है।
महाराष्ट्र में Tauktae Cyclone पहुंचने का समय
गृहमंत्री अमित ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ ताउते चक्रवात ( Tauktae Cyclone ) से निपटने को लेकर चर्चा की। महाराष्ट्र सरकार ने Tauktae cyclone ने निपटे कोंकण तट के आसपास रिहासी इलाकों में में अलर्ट जारी कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार राहत और पुनर्वास मंत्री के अनुशार तटीय इलाकों में रहने वाले नागरिकों के लिए बड़ी संख्या में आश्रय बनाये जा रहे है। जिनकी जानकारी उद्वव सरकार को दे दी गई है।
भारतीय मौसम विभाग की ताउते तूफान को लेकर जारी चेतावनी के बाद मुंबई नगर पालिका ने करीब 580 मरीजों को शहर में बने कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग के जारी अलर्ट के अनुशार ताउते तूफान ( Tauktae Cyclone ) शहर के बहुत करीब से होकर गुजर सकता है।
गुजरात में कब पहुंचेगा Cyclone Tauktae
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक Cyclone Tauktae अब गंभीर रूप ले चूका है। cyclone भारतीय मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के अनुशार महाराष्ट्र से गुजरते हुए Tauktae Cyclone गुजरात के पोरबंदर तट से होकर पाकिस्तान की तरफ निकल जायेगा। मौसम विभाग के अनुशार गुजरात में Tauktae Cyclone 18 मई की शाम तक पहुंचने की संभावना है।
Tauktae Cyclone से निपटने के लिए गुजरात सरकार से तैयारियां पूरी कर ली हैं। एनडीआरएफ गांधीनगर के डिप्टी कमांडेंट रणविजय कुमार सिंह ने बताया, "24 टीमें आज शाम तक अपनी जगह ले लेंगी जिसमें 13 टीमें बाहर से मंगाई गई हैं।
Tuaktae Cyclone की लाइव Map पर स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें - Click Hare
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation