Realme कम्पनी ने भारतीय बाजार में भारतीय यूजर के लिए 5G बेस में नया स्मार्टफोन लांच किया है | मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह अब तक का सबसे सस्ता 5G Smartphone है। इस पोस्ट में Realme 5G Smartphone के Specification और कीमत ( Price ) के बारे में आगे बात करेंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी ने भारतीय यूजर को लुभाने के लिए सबसे सस्ते 5G Smartphone को लांच कर दिया है। इसे कम्पनी ने Realme 8 5G स्मार्टफोन के रूप में उपलब्ध कराया है | Realme 8 5G स्मार्टफोन में कम्पनी ने 4GB RAM और 64 GB मेमोरी के साथ अन्य वैरिएंट भी भारतीय बाजार में उपलब्ध कराये है |
Realme 8 5G |
Realme 8 5G Smartphone Specification क्या हैं?
Realme कंपनी ने realme 8 5G स्मार्टफोन में 2400 / 1000 Resolution वाला 6.5 inch का HD Display दिया हुआ है। इस फ़ोन की सबसे गजब बात है की Realme 8 5G में Ram को एक्सपेंडेबल किया जा सकता है। मोबाइल में प्रोसेसर के तौर पर Dimensity 700 5G का इस्तेमाल किया गया है। Realme 8 के एंड्राइड version की बात करें तो यह Realme UI 2.0 11 बेस्ड पर काम करेगा।
Realme 8 5G camera
Realme 8 हैंडसेट कपंनी नया और खूबसूरत version हो सकता है। इस फ़ोन से अधिक खूबसूरत तस्वीरों को क्लीक करने के लिए 48 MP प्राइमेरी कैमरा में B & W कैमरा के साथ एक मेंक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक या फ़ोन नाईट स्केप फ़िल्टर के साथ आएगा |
कहाँ से खरीदें Realme 8 5G Smartphone
Realme 8 5G Smartphone Price
Realme 8 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 13,999 रुपये है। जबकि Realme 8 5G का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आएगा। वही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation