हमारे जीवन में प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बेहतर और सुरक्षित कुछ भी नहीं है ख़ास कर जब त्वचा जैसी समस्या हो इस प्रकार के रोगों में हमें इसी प्रकार के जड़ी-बूटियों का सहारा लेना उत्तम होता है -
जोजोबा की पत्तियों को पीस कर पावडर बनाएं। फिर उसमें आधा चम्मच जोजोबा तेल मिक्स करें। इस पेस्ट को फोड़े पर लगा कर हल्का मसाज करें। जब पेस्ट सूख जाए तब इसे रगड़ कर छुड़ा दें। यह हर्ब त्वचा के लिये काफी अच्छा है-
एक्ने(मुहांसे ) pimples and के लिए आप मुठ्ठीभर नीम की पत्तियों neem ki pattiyan को पीस कर पाउडर बना लें फिर उसमें 2 चम्मच गुलाबजल मिला कर गाढा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को सीधे तौर पर मुहांसे पर लगाएं। इससे पिंपल के दाग को भी गायब करने में मदद मिलेगी-
नींबू
नींबू का रस थोड़े से चन्दन के साथ मिलकर पेस्ट बना ले और अपने चेहरे पर लगाये इस से दाग धब्बे कम होने लगेगे और त्वचा साफ़ हो जायेगा
नींबू का रस थोड़े से चन्दन के साथ मिलकर पेस्ट बना ले और अपने चेहरे पर लगाये इस से दाग धब्बे कम होने लगेगे और त्वचा साफ़ हो जायेगा
गेंदे का फूल जला हुआ घाव, चोट, त्वचा संक्रमण और रैश आदि को ठीक करने के लिये जाना जाता है-
हमारे जीवन में प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बेहतर और सुरक्षित कुछ भी नहीं है ख़ास कर जब त्वचा जैसी समस्या हो इस प्रकार के रोगों में हमें इसी प्रकार के जड़ी-बूटियों का सहारा लेना उत्तम होता है -
जोजोबा की पत्तियों को पीस कर पावडर बनाएं। फिर उसमें आधा चम्मच जोजोबा तेल मिक्स करें। इस पेस्ट को फोड़े पर लगा कर हल्का मसाज करें। जब पेस्ट सूख जाए तब इसे रगड़ कर छुड़ा दें। यह हर्ब त्वचा के लिये काफी अच्छा है-
एक्ने(मुहांसे ) के लिए आप मुठ्ठीभर नीम की पत्तियों को पीस कर पाउडर बना लें फिर उसमें 2 चम्मच गुलाबजल मिला कर गाढा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को सीधे तौर पर मुहांसे पर लगाएं। इससे पिंपल के दाग को भी गायब करने में मदद मिलेगी-
गेंदे का फूल जला हुआ घाव, चोट, त्वचा संक्रमण और रैश आदि को ठीक करने के लिये जाना जाता है-
एलोवेरा
एलोवेरा को सीधे रैश आदि पर लगा सकती हैं। इससे रैश पर गोलाई में मसाज करें और फिर इसे सूखने दें। त्वचा की हर समस्या से छुटकारा पाने के लिये इसे रोजाना दो बार लगाएं-
जैतून तेल यह बहुत ही हल्का तेल है जो कि त्वचा पर आसानी से बैठ जाता है। आपको करना सिर्फ इतना है कि दो जैतून की पत्तियों को पेस्ट बना लें और उसमें 1 बूंद जैतून तेल मिक्स करें। इस पेस्ट को अपनी झुर्रियों पर लगाएं। इससे झुर्रियां हल्की पड़ जाएंगी-
गुडहल यह फूल और इसकी पत्तियां त्वचा के लिये काफी अच्छी है। इन दोनों का गाढा पेस्ट तैयारकरें और ऑयली चेहरे पर लगाएं, जिससे चेहरे पर अत्यधिक तेल ना निकले-
पुदीना
पुदीने उस त्वचा के लिये अच्छा माना जाता है जिस पर गहरे दाग और धब्बे हों। इसमें मौजूद गुण त्वचा के धब्बे हटा कर पोर्स को अंदर से साफ करता है-
एलोवेरा को सीधे रैश आदि पर लगा सकती हैं। इससे रैश पर गोलाई में मसाज करें और फिर इसे सूखने दें। त्वचा की हर समस्या से छुटकारा पाने के लिये इसे रोजाना दो बार लगाएं-
पुदीने उस त्वचा के लिये अच्छा माना जाता है जिस पर गहरे दाग और धब्बे हों। इसमें मौजूद गुण त्वचा के धब्बे हटा कर पोर्स को अंदर से साफ करता है-
एलोवेरा को सीधे रैश आदि पर लगा सकती हैं। इससे रैश पर गोलाई में मसाज करें और फिर इसे सूखने दें। त्वचा की हर समस्या से छुटकारा पाने के लिये इसे रोजाना दो बार लगाएं-
जैतून तेल
यह बहुत ही हल्का तेल है जो कि त्वचा पर आसानी से बैठ जाता है। आपको करना सिर्फ इतना है कि दो जैतून की पत्तियों को पेस्ट बना लें और उसमें 1 बूंद जैतून तेल मिक्स करें। इस पेस्ट को अपनी झुर्रियों पर लगाएं। इससे झुर्रियां हल्की पड़ जाएंगी-
यह बहुत ही हल्का तेल है जो कि त्वचा पर आसानी से बैठ जाता है। आपको करना सिर्फ इतना है कि दो जैतून की पत्तियों को पेस्ट बना लें और उसमें 1 बूंद जैतून तेल मिक्स करें। इस पेस्ट को अपनी झुर्रियों पर लगाएं। इससे झुर्रियां हल्की पड़ जाएंगी-
गुडहल
यह फूल flowers और इसकी पत्तियां त्वचा के लिये काफी अच्छी है। इन दोनों का गाढा पेस्ट तैयारकरें और ऑयली चेहरे पर लगाएं, जिससे चेहरे पर अत्यधिक तेल ना निकले-
यह फूल flowers और इसकी पत्तियां त्वचा के लिये काफी अच्छी है। इन दोनों का गाढा पेस्ट तैयारकरें और ऑयली चेहरे पर लगाएं, जिससे चेहरे पर अत्यधिक तेल ना निकले-
पुदीना
पुदीने उस त्वचा के लिये अच्छा माना जाता है जिस पर गहरे दाग और धब्बे हों। इसमें मौजूद गुण त्वचा के धब्बे हटा कर पोर्स को अंदर से साफ करता है-
पुदीने उस त्वचा के लिये अच्छा माना जाता है जिस पर गहरे दाग और धब्बे हों। इसमें मौजूद गुण त्वचा के धब्बे हटा कर पोर्स को अंदर से साफ करता है-
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation