पथरी के रामबाण घरेलू उपाय
पथरी होना आजकल आम बात है । पथरी से पीड़ित व्यक्ति की परेशानी बढ़ती जाती है जैसे जैसे पथरी बढती है। पथरी का इलाज समय पर नहीं कराया गया तो वह बड़ी होकर अधिक परेशानी पैदा करती है। पथरी कई आकारों की हो सकती है। कुछ रेत के दानों की तरह छोटे तो कुछ बड़े।
पथरी हमारे शरीर कई जगह जैसे पित्त की थैली , किडनी आदि में हो सकती है। आज हम आपको इसके घरेलु उपाय बताएँगे । फिर भी आप अपने चिकत्सक की सलाह अवश्य लें
पथरी हमारे शरीर कई जगह जैसे पित्त की थैली , किडनी आदि में हो सकती है। आज हम आपको इसके घरेलु उपाय बताएँगे । फिर भी आप अपने चिकत्सक की सलाह अवश्य लें
1. करेला पथरी में रामवाण है। इसमें मैग्नीशियम और फास्फोरस होते हैं। जो पथरी बनाने से रोकते हैं ।
2. पथरी होने पर नारियल का पानी पीने स3 लाभ होता है।
3. एक चम्मच बड़ी इलायची , दो चम्मच खरबूजे के बीज की गिरी और दो चम्मच मिश्री, एक कप पानी में मिलाकर सुबह-शाम दो बार पीने से पथरी निकल जाती है।
आलू है आपके लिए फायदेमंद
आलू है आपके लिए फायदेमंद
4. पथरी से पीड़ित व्यक्ति को जामुन का सेवन करना चाहिए।
5. अंगूर के सेवन से भी पथरी में काफी लाभ होता है।
6. आधा किलो बथुआ को लगभग 1 kg पानी में धीमी आंच पर उवालें और इस पानी में जरा सी काली मिर्च, जीरा और हल्का सा सेंधा नमक मिलाकर, दिन में चार बार सेवन करें अवश्य लाभ होगा।
7. आंवला का चूर्ण मूली के साथ खाने से मूत्राशय की पथरी निकल जाती है।
8. 70 ग्राम प्याज को पीसकर और उसका रस निकाल कर पियें। सुबह, शाम खाली पेट प्याज के रस का नियमित सेवन करने से पथरी छोटे-छोटे टुकडे होकर निकल जाती है।
9. पथरी रोगी केले का सेवन करें ।
10. चीनी और जीरे की बराबर मात्रा लेकर चूर्ण बना लें और सुबह शाम दुपहर तीन टाइम सेवन करें ।
11. तुलसी के पत्तों को शहद के साथ खाने से लाभ मिलता है।
12. अन्नानास खाने और उसके जूस का प्रतिदिन सेवन करने से एक माह में ही आराम मिलता है।