मुहँ के छाले ulcers अक्सर होते रहते हैं। ऐसा तब होता है जब हमारे पेट stomach में कब्ज होती है। मुँह में छाले होने पर हम पेट भर भोजन नहीं कर पाते हैं । जो भी चीज खाते हैं वो न तो चवा पाते और नाही किसी स्वादिस्ट भोजन का स्वाद टेस्ट कर पाते हैं।
छाले के घरेलु उपचार
1. शहद honey में मुलहठी का चूर्ण मिलाकर मुँह में लगाएं कुछ समय मुह में रखने के बाद बाहर निकालें। मुँह को नीचा कर लार टपकने दें ।
2. कत्था,मुलहठी का चूर्ण और शहद मिलाकर मुँह के छालों पर लगाने चाहिए।
3.अमरूद के कोमल पत्तों में कत्था मिलाकर पान की तरह चबाने से मुँह के छाले ठीक हो जाते हैं।
5. छोटी हरड़ को महीन पीसकर छालों पर लगाने से मुँह तथा जीभ के छालों से निश्चित रूप से छुटकारा मिलता है। इसे दिन में दो तीन बार अवश्य ही लगायें।
7. पान लगाने वाले कत्थे को मुहँ के छालों में लगाने से जल्द लाभ मिलता है ।
8. शुद्ध घी या मक्खन को मुँह के छालों में लगायें दर्द कमहोगा और लाभ भी होगा।
9. नींबू के रस में शहद मिलाकर इसके कुल्ले करने से भी मुँह के छाले शीघ्र दूर होते हैं।
10. पानी में नारियल का तेल मिलाकर उसके गरारे करने से भी जल्दी लाभ मिलेगा।
11. मट्ठा पीने से भी शीघ्र लाभ मिलता है ।
12. नीम के टूथपेस्ट या नीम के मंजन से भी मुँह के छालों में आराम मिलता है ।
13. सुबह खाली पेट बबुल की पत्तियों का सेवन करने से आराम मिलता है।
14. ग्लिसरीन को अलसी के पाउडर के साथ मिलाने से आराम मिलता है।