शराब एक ऐसी लत है जो व्यक्ति के स्वाब ( चाल चलन ) व शरीर दोनों पर ही प्रतिकूल प्रभाव डालती है। जिससे परिवार बालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी आपने देखा होगा । शराबी घर में आये दिन झगड़ा करता रहता है। तो कभी किसी गली रास्ते में पीकर ढला है। उसे होष नहीं कि वह कहाँ है। शराबी व्यक्ति शराब के पैसों के लिए अपने परिवार में क्लेश पैदा करता है। ये तो आप सभी जानते होंगे कि शराब में एल्कोहल होता है जो हमारे शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। जिससे हमारे शरीर में रोग उत्पन्न होने लगते हैं।
शराब से व्यक्ति को बीमारियो का खतरा रहता है जैसे कि निमोनिया, एड्स, टीबी और कैंसर नपुंसक होने का खतरा भी शराब की वजह से बढ़ता है। शराब हमारी यादाश्त पर भी बुरा प्रभाव डालता है। शराब पीने से नेत्रों की ज्योति भी कमजोर होती है।
आज की बढती नई जनरेशन में शराब का सेवन स्त्रियां भी करने लगी है । स्त्रियों के लिए शराब का सेबन बहुत ही ज्यादा खतरनाक है । इससे उनकी प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है। उनकी होने वाली संतानो पर इसका बहुत ही दुषप्रभाव पड़ता है। वह कमजोर, मानसिक रूप से दुर्बल और विकलांग भी पैदा हो सकती है|
शराब से व्यक्ति को बीमारियो का खतरा रहता है जैसे कि निमोनिया, एड्स, टीबी और कैंसर नपुंसक होने का खतरा भी शराब की वजह से बढ़ता है। शराब हमारी यादाश्त पर भी बुरा प्रभाव डालता है। शराब पीने से नेत्रों की ज्योति भी कमजोर होती है।
आज की बढती नई जनरेशन में शराब का सेवन स्त्रियां भी करने लगी है । स्त्रियों के लिए शराब का सेबन बहुत ही ज्यादा खतरनाक है । इससे उनकी प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है। उनकी होने वाली संतानो पर इसका बहुत ही दुषप्रभाव पड़ता है। वह कमजोर, मानसिक रूप से दुर्बल और विकलांग भी पैदा हो सकती है|
प्रिय पाठक यदि अगर आप शराब का सेवन छोड़ना/ छुड़ाना चाहते हैं । तो ये घरेलु उपाय करें।
1. पानी में कुछ खजूर घिसें फिर दिन में दो - तीन बार इस मिश्रण का सेवन करें। आपको निश्चित फायदा होगा।
2. गाजर का जूस निकलवाकर प्रतिदिन लगता 15 दिन तक सेवन करें लाभ मिलेगा।
3. शिमला मिर्च लेकर जूसर से उसका रस निकालें । इस रस का सेवन दिन में दो बार आधा आधा कप भोजन के बाद करें।
4. शुद्ध सोंफ को 180 ग्राम लेकर 4 लीटर पानी में डालकर उबालें । इतना उबालें की पानी की मात्र एक लीटर रह जाये ।अब उस मिश्रण को 1 बोतल में एक चौथाई मिलाकर रख दें । अब उसमें से शराब पीने दे । अवश्य लाभ होग
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation