Translate

Mar 29, 2017

Durga avataar

माना जाता है की प्राचीन काल में महिषासुर ने  जीवों पर अत्याचार करना प्रारंभ कर दिया था। महिषासुर ब्रह्मा से वरदान प्राप्त कर अत्यंत वलसाली हो गया था। उसने देवों को परास्त कर इंद्रलोक indralok पर भी अधिकार कर लिया था। पृथ्वी के सभी प्राणी ऋषि मुनी आदि सभी महिषासुर के पापों के कारण दुःखी थे। ऋषि मुनी यज्ञ नहीं कर पाते दैत्य उस यज्ञ में मांस आदि डालते थे । महिषासुर का पाप चरम पर था।
M
Mahishaasur vadh

 और दूसरी तरफ देवता भी महिषासुर के अत्याचार से दुःखी थे ।मान्यता है की सभी देवताओं ने मिलकर त्रिदेवों को पुकारा और महिषासुर का वध कर फिर से स्वर्ग देवताओं के हवाले करने की बात कई । मान्यता है तभी एक एक नौ साल की कन्या की उत्पति हुई। इस कन्या का मुख भगवान संकर के तेज से, यमराज के तेज से केश सांध्य के तेज से भौहें, अग्रिम के तेज से नेत्र, वायु के तेज से कान , प्रजापति के तेज से दांत विष्णु और अन्य देवताओं के तेज से उस नौ साल की कन्या रूपी दुर्गा का जन्म हुआ। दुर्गा durgaa ने महिषासुर का वध कर पृथ्वी पर फिर से असत्य पर सत्य की विजय कायम की।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...