दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी साइकिल के बारे में बताना चाहते हैं जिसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि दो पहिया साइकिल की भी कीमत लाखों रूपये में हो सकती है। cycle की कीमत जानने के बाद आप सोच में पड़ सकते हैं। की क्या यह cycle पेट्रोल से या electric से चलती होगी।यह यह साइकिल हवा में से बातें करती होगी।
Cycle price
इस cycle को बनाने वाली कंपनी बुगाती ने इस cycle का नाम super bike रखा है जो एक cycle है । कंपनी इस super cycle को कई रंगो में लॉन्च करने की घोषणा की है । दोस्तो इस cycle की कीमत के बात करें तो इसकी कीमत 25.95 lakh रूपये है।
Super cycle में क्या खास है
लगभग 26 lakh की इस super cycle में मात्र 11 पाउण्ड ही वजन है जो इसकी खाशियत है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक super cycle 95% रेन्फोर्स कार्बन से तैयार किया गया है यह एक इस कार्बन है जिसका उपयोग वायुयान के पार्ट्स बनाने में किया जाता है।
लगभग 26 lakh की इस super cycle में मात्र 11 पाउण्ड ही वजन है जो इसकी खाशियत है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक super cycle 95% रेन्फोर्स कार्बन से तैयार किया गया है यह एक इस कार्बन है जिसका उपयोग वायुयान के पार्ट्स बनाने में किया जाता है।
Nice cycle wonderful
ReplyDelete