New glamour, |
दोपहिया वाहन कम्पनी hiro motors corp. ने अपनी पुरानी बाइक ' glamour ' को bs4 मानक के अनुशार भारतीय बाजार में उतारा है। आपको बता दें की भारत में बीएस3 पर वेन के सभी two wheeler कंपनियों में बाइक में bs4 मानक के अनुरूप बनाना शुरू कर दिया है।
Hero glamour engine |
Hero motor Corp ने glamour me 125cc का single cylinder air-cooled engine दिया है जो i3smart start / stop technology से लेस है। glamaur का इंजन 11.4 bhp की पॉवर पर 11 nm का टॉर्क जनरेटर करता है। कंपनी ने glamaur bike में 6speed मेनुअल गियर बॉक्स दिया है। मीडिया में मिली खबरों के अनुशार कम्पनी दावा करती है की बाइक का माइलेज 60kmpl का होगा।
Hero glamaur |
Glamaur price
Hero ने इस बाइक के दो वैरियंट दिए है ड्रम ब्रेक वैरियंट और डिस्क ब्रेक वैरियंट । अगर हम ड्रम ब्रेक वैरियंट की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 58 हजार के लगभग रखी है वहीं डिस्क ब्रेक वैरियंट की कीमत 60 हजार के लगभग है।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation