Translate

May 24, 2017

Maruti Suzuki s-cross facelift





कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी S-CROSS को  पहले  ही लॉन्च कर चुकी है। लेकिन कंपनी अब apne s-cross  मॉडल को फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च करने वाली है । मारुती सुजुकी baleno , s- cross को भारतीय बाजार के साथ साथ अन्य देशों में सफलता की महारत हाथ लगी । आपको बतादें की मारुती सुजुकी बलेनो देश में बिकने वाली कार में सामिल है। मीडिया से प्राप्त खबरों के अनुशार Maruti suzuki s-cross facelift को भारतीय बाजार में दीवाली तक लॉन्च कर सकती है।




S - cross facelift engine
MARUTI Suzuki ने अपने s-cross facelift को दो वैरियंट में लॉन्च करने जा रही है मारुती सुजुकी  s-cross facelift को 1.3 डीजल व  1.6  डीज़ल इंजन में लॉन्च करने का मन बना रही है। s-cross facelift 1.3 में 5 मैन्युअल गीयर ट्रांसमिशन और 1.6 में 6 गीयर मैनुअल गियर ट्रांसमिशन से लेस किया जायेगा। 

Tata Tigor अब नए अंदाज में
कैसे मिलेगा ज्यादा माइलेज 

फीचर
S-CROSS  FACELIFT में LED हेण्डलेम्प  डेटाइम रनिंग light , beautiful bumper design , new design allow wheel , क्रोम विंडो सील , रियर बम्पर , इंफोटेन्मेंट सिस्टम से लैस किया जायेगा । भारतीय बाजार में s-cross facelift का सीधा मुकाबला hundai creta , रेणुअल्ट डस्टर , Honda Br-V से होगा।


बिना पेट्रोल, डीजल के दौडेगी ये कार

S-cross price and seating capacity
अभी तक s-cross की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के अनुशार maruti suzuki की इस कार की कीमत 7.5 lakh INR से 8.5lakh INR तक रखी जा सकती है। अगर हम s-cross की seating capacity की बात करें तो  ड्राइवर सहित 5 पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं।


प्रिय पाठ आपको हमारी ये पोस्ट कैसे लगी कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें और हमारा फेसबुक पेज like करें।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...