Translate

Dec 24, 2017

साइबर क्राइम से कैसे करें बचाब , बहुत उपयोगी बातें

दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है। आज के तकनीकि युग में मोबाइल और इंटरनेट हमारी जरूरत बन गया है। मोबाइल और इंटरनेट का जितना इस्तेमाल घर के बड़े सदस्य करते हैं, उससे कहीं ज्यादा बच्चे इसका इस्तेमाल करते हैं। अक्सर ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं कि जिनमें बच्चे व किशोर जानकारी के अभाव में किसी न किसी अपराध का शिकार हो जाते हैं। ऐसे अपराधों से निपटने के लिए
*क्या करें*
अपना मोबाइल अपने पास रखें। स्वयं और केवल परिवार के लिये इस्तेमाल करें।
*क्या न करें-*
अपना मोबाइल किसी अनजान को इस्तेमाल करने के लिए न दें।

*सुझाव नंबर- 2*
*क्या करें*
अपने #मोबाइल का ब्यूटूथ और वाई-फाई केवल आवश्यकता पड़ने पर खोलें अन्यथा बंद कर दें।
*क्या न करें-*
किसी अनजान नंबर, खासकर यह नंबर 44, +0568 या 11 डिजिट वाले नंबर के कॉ न उठाएं या पलट कर कॉल न करें।

*सुझाव नंबर- 3*
*क्या करें*
मोबाइल बैंकिंग/भुगतान सुरक्षित ढंग से करें। बैंक कभी भी आपसे आपके खाते के बारे में जानकारी फोन/एसएमएस से नहीं पूछता।
*क्या न करें-*
किसी भी व्यक्ति को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये OTP(One Time Password) नहीं बताएं।

*सुझाव नंबर- 4*
*क्या करें*
इंटरनेट सर्फिंग के दौरान एण्टी वायरस का प्रयोग अवश्य करें।
*क्या न करें-*
लुभावने ऑफर वाले लिंक पर कभी क्लिक न करें।

*सुझाव नंबर- 5*
*क्या करें*
अपने ईमेल या सोशल नेटवर्किंग साइट का पासवार्ड कम से कम 8 अक्षरों/संख्याओं और स्पेशल कैरेक्टर के कॉम्बिनेशन में बनाएं।
*क्या न करें-*
अपना पासवर्ड किसी को न बताएं। आज का दोस्त, कल दूर भी हो सकता है, इसीलिये उसे भी न बताएं।

*सुझाव नंबर- 6*
*क्या करें*
जब भी एक से अधिक मेल भेजना या फॉरवर्ड करना हो तो उसे BCC (Blind Carbon Copy) में अंकित करें।
*क्या न करें-*
अलग-अलग एकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल न करें।

*सुझाव नंबर- 7*
*क्या करें*
अपने डिजिटल खातों में सिक्योरिटी प्रश्न मोबाइल, एसएमएस अलर्ट, ऑल्टरनेट मेल आईडी अवश्य अंकित करें।
*क्या न करें-*
जन स्थानों (पब्लिक प्लेस) पर फ्री वाईफाई का इस्तेमाल का इस्तेमाल बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड/ई-वॉलेट से भुगतान के लिये न करें।

*सुझाव नंबर- 8*
*क्या करें*
यदि आप अपने खाते को नहीं खोल पा रहे हैं तो तत्काल सर्विस प्रोवाइडर से सम्पर्क करें।
*क्या न करें-*
किभी भी अपने खातों में अपना व्यक्तिगत विरवरण विवरण मोबाइल नंबर, पारिवारिक चित्र पब्लिक डोमेन में प्रकाशित न करें।

*सुझाव नंबर- 9*
*क्या करें*
 सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करते समय प्राइवेसी/सिक्योरिटी सेटिंग का जरूर करें।
*क्या न करें-*
किसी भी अनजान व्यक्ति लड़का या लड़की/पुरुष या महिला से दोस्त न करें और न ही स्वयं किसी को गलत मैसेज भेजें।

*सुझाव नंबर- 10*
*क्या करें*
क्रेडिट/डेबिट कार्ड को अपनी आंख के सामने स्वाइप करें। कार्ड के पीछे सीवीवी नंबर याद करने के बाद मिटा दें।
*क्या न करें-*
इंटरनेट बैंकिंग किसी भी साइबर कैफे से न करें। ATM के अंदर किसी से भी सहायता न लें। ईनाम जीतने, नौकरी लगने, लॉटरी जीतने, इनकम टैक्स रिफंड जैसे मेल/एसएमएस पर कभी भी कोई कदम आगे न बढ़ाएं।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...