Reserve Bank of India के आदेशानुसार सभी बैंकों ने EMV CHIP वाले एटीएम कार्ड जारी कर दिए हैं। इन दिनों ग्राहक EMV Chip ATM का प्रयोग भी करने लगे हैं। ज्यादातर ATM धारक पैसे निकालने के पुराना टेक्निक अपना रहे है। पुरानी तरह से ज्यादातर लोगों को ATM प्रयोग में डेबिट कार्ड के खराब होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पुराने डेबिट कार्ड को आप एटीएम मशीन में डालने के तुरंत बाद निकल लेने के बाद आप ट्रांसेक्शन करते थे। आपको अपनी यह आदत बदलनी पड़ेगी। अगर आपने अपनी इस आदत में सावधानी नहीं बरती तो आपका एटीएम कार्ड खराब हो सकता है।
पुराने मैग्नेटिक ट्रिप वाले कार्ड को आप स्वाइप करने का बाद निकल सकते थे। परन्तु अब Debit Card को स्वाइप करने की जगह बदल दी गई है। अब पैसे निकलते समय आपका एटीएम कार्ड मशीन के अंदर है रहेगा जब तक आप पैसे का ट्रांजेक्शन नही कर लेते। अगर आप पुराने कार्ड की तरह एटीएम मशीन से कार्ड खीचने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है , आपका कार्ड कहीं डेमेज न हो जाये।
EMV CHIP ATM CARD |
पुराने मैग्नेटिक ट्रिप वाले कार्ड को आप स्वाइप करने का बाद निकल सकते थे। परन्तु अब Debit Card को स्वाइप करने की जगह बदल दी गई है। अब पैसे निकलते समय आपका एटीएम कार्ड मशीन के अंदर है रहेगा जब तक आप पैसे का ट्रांजेक्शन नही कर लेते। अगर आप पुराने कार्ड की तरह एटीएम मशीन से कार्ड खीचने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है , आपका कार्ड कहीं डेमेज न हो जाये।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation