Translate

Showing posts with label Atm chip. Show all posts
Showing posts with label Atm chip. Show all posts

Dec 27, 2019

क्या आपके पास SBI ATM है? SBI का नया नियम | तो यह खबर आपके लिए है|

बैंक एटीएम से पैसे की लेनदेन में हो रहे फ्राड को रोकने के लिए लिए State Bank Of India नया कदम उठाने जा रही है| SBI के द्वारा ATM CASH लेनदेन में बड़ा बदलाब किया जा रहा है| देश के सबसे बड़े बैंक के ग्राहकों को अब रात में एटीएम से कैश निकासी के वक्त, खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर साथ में रखना होगा| SBI ने रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम से 10 हजार रुपये से अधिक Cash निकालने के लिए OTP बेस्ड सिस्टम लागू करने  जा रहा है|
                 एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने यह फैसला ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने और सुरक्षित लेनदेन को देखते हुये लिए है| 
news atm transaction

कब से लागू होगा नया नियम 
एक रिपोर्ट के मुताबिक SBI ग्राहकों के लिए यह नया सिस्टम 1 जनवरी 2020 से पूरे देश में लागू करने जा रही है | SBI ग्राहक को 8pm से 8am तक ATM से cash निकासी करते समय मोबाइल पर OTPआएगा| OTP के बिना यह प्रकिया पूरी नहीं होगी| आपको बतादें की यह नया नियम अन्य बैंक के ATM Machin से लेन-देन करने पर लागू नहीं होगा|

ग्राहकों को क्या  होगा फायदा 
SBI OTP का नया rules 1 january 2020 से लागू किया जाएगा| यह नियम लागू होने से ग्राहक धोखाधड़ी का शिकार होने से बच पाएंगे।


Jan 18, 2019

सावधान: क्या आप के पास है EMV Chip ATM , न करें गलती।

Reserve Bank of India के आदेशानुसार सभी बैंकों ने EMV CHIP वाले एटीएम कार्ड जारी कर दिए हैं। इन दिनों ग्राहक EMV Chip ATM का प्रयोग भी करने लगे हैं। ज्यादातर ATM धारक पैसे निकालने के पुराना टेक्निक अपना रहे है। पुरानी तरह से ज्यादातर लोगों को ATM प्रयोग में डेबिट कार्ड के खराब होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
EMV CHIP ATM CARD
   पुराने डेबिट कार्ड को आप एटीएम मशीन में डालने के तुरंत बाद निकल लेने के बाद आप ट्रांसेक्शन करते थे। आपको  अपनी यह आदत बदलनी पड़ेगी। अगर आपने अपनी इस आदत में सावधानी नहीं बरती तो आपका एटीएम कार्ड खराब हो सकता है।
     पुराने मैग्नेटिक ट्रिप वाले कार्ड को आप स्वाइप करने का बाद निकल सकते थे। परन्तु अब Debit Card को स्वाइप करने की जगह बदल दी गई है। अब पैसे निकलते समय आपका एटीएम कार्ड मशीन के अंदर है रहेगा जब तक आप पैसे का ट्रांजेक्शन नही कर लेते। अगर आप पुराने कार्ड की तरह एटीएम मशीन से कार्ड खीचने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है , आपका कार्ड कहीं डेमेज न हो जाये।

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...