बैंक एटीएम से पैसे की लेनदेन में हो रहे फ्राड को रोकने के लिए लिए State Bank Of India नया कदम उठाने जा रही है| SBI के द्वारा ATM CASH लेनदेन में बड़ा बदलाब किया जा रहा है| देश के सबसे बड़े बैंक के ग्राहकों को अब रात में एटीएम से कैश निकासी के वक्त, खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर साथ में रखना होगा| SBI ने रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम से 10 हजार रुपये से अधिक Cash निकालने के लिए OTP बेस्ड सिस्टम लागू करने जा रहा है|
एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने यह फैसला ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने और सुरक्षित लेनदेन को देखते हुये लिए है|
कब से लागू होगा नया नियम
एक रिपोर्ट के मुताबिक SBI ग्राहकों के लिए यह नया सिस्टम 1 जनवरी 2020 से पूरे देश में लागू करने जा रही है | SBI ग्राहक को 8pm से 8am तक ATM से cash निकासी करते समय मोबाइल पर OTPआएगा| OTP के बिना यह प्रकिया पूरी नहीं होगी| आपको बतादें की यह नया नियम अन्य बैंक के ATM Machin से लेन-देन करने पर लागू नहीं होगा|
एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने यह फैसला ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने और सुरक्षित लेनदेन को देखते हुये लिए है|
कब से लागू होगा नया नियम
एक रिपोर्ट के मुताबिक SBI ग्राहकों के लिए यह नया सिस्टम 1 जनवरी 2020 से पूरे देश में लागू करने जा रही है | SBI ग्राहक को 8pm से 8am तक ATM से cash निकासी करते समय मोबाइल पर OTPआएगा| OTP के बिना यह प्रकिया पूरी नहीं होगी| आपको बतादें की यह नया नियम अन्य बैंक के ATM Machin से लेन-देन करने पर लागू नहीं होगा|
ग्राहकों को क्या होगा फायदा
SBI OTP का नया rules 1 january 2020 से लागू किया जाएगा| यह नियम लागू होने से ग्राहक धोखाधड़ी का शिकार होने से बच पाएंगे।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation