Translate

May 18, 2019

Flipkart Big shopping day पर मोबाइल फोन पर भारी डिस्काउंट। यहां जानें कीमत

Flipkart big shoping festival का  सस्ते दामों में भारी डिस्काउंट के साथ मोबाइल फोन की बिक्री हो रही है। यदि आप मोबाइल फ़ोन खरीदना चाहते हैं। तो यहां अभी भी आपके लिए भारी डिस्काउंट आफर हैं।
              साथ ही अगर आपके पास HDFC CREDIT CARD है तो आपके लिए डील और भी फायदेमंद है। क्योंकि FLIPKART ने HDFC के साथ मिलकर 10 प्रतिशत EXTRA डिस्काउंट की योजना बनाई है। जिसका फायदा कस्टमर इंस्टेंट ले सकेगा।
Mobile phone Best discount

फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डे में क्या है? मोबाइल की कीमत 

आइये आपको अब मोबाइल फोन की कीमत और उन पर उपलब्ध डिस्काउंटके बारे में बता दें। 
         'NOKIA 6.1 PLUS' फ्लिपकार्ट पर mrp से कम दामों में उपलब्ध है। जिसकी MRP 17600 रुपये और ऑफर PRICE 12999 रुपये है। NOKIA 6.1 PLUS क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 SoC, 4GB RAM और 16Mp कैमरा के साथ है। दूसरी तरफ 'NOKIA 5.1 PLUS' 13199 रुपये की MRP अंकित है। इस BIG SALE में 7999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 8मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा और ड्यूल रियर कैमरा है।
     
    'Oppo K1' के दामों भी डिस्काउंटऑफर है। k1 4GB और 64GB 14990 रुपये है। अगर इसके MRP की बात करें तो यह 18990 रुपये है। ड्यूल रेयर कैमरे के साथ 25Mp का फ्रंट कैमरे शामिल है।

      यहां android ही नहीं बल्कि iOS मोबाइल पर भी डिस्काउंटआफर दिया जा रहा है। अगर आप iPhone X 64GB खरीदना चाहते हैं तो बाह यह बहुत ही अच्छे डिस्काउंटऑफर के साथ है। 91900 रुपये की MRP वाला मोबाइल आपको मात्र और मात्र 66499 रुपये और 10% HDFC CREDIT CARD पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा।  CARD से पेमेंट करने पर आप इस आफर का भी लाभ ले सकते है।
     
        SAMSUNG GALAXY J6  4GB और 64GB 12900 MRPके साथ मार्केट में था। लेकिन अभी वह इस महासेल के दौरान 9490 रुपये में कस्टमरको मिलेगा। (10% HDFC CREDIT CARD DISCOUNT) 
        
        आपको बतादें की अगर आपकिसी भी कंपनी का  मोबाइल खरीदना चाहते हैं। यह DEAL आपके लिए फादेमंद है।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...