Translate

May 31, 2019

Indian Youtube Channel T-Series ने बनाया world record 100 million Subscribers

T-Series ने अपने youtube Subscribe के मामले में एक नया कीर्तिमान रचा है। यह दुनिया में 100 मिलियन से भी अधिक subscribers वाला पहला चैनल बन गया है। T-Series ने अपने प्रतिध्वंदी से चलरही रही लड़ाई में उनको परास्त कर यह मुकाम हासिल किया है। 
Tserise Subscribers 100 million

           T-Series ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर घोषणा कर कहा है, की वह 100 million Subscribers तक पहुंचने वाला पहला चैनल बन गया है। T-Series ने लिखा है कि यह आश्चर्यजनक है।100 million Subscribers पर करने वाला world में पहला चैनल बन गया है। आप सभी Subscribers का बहुत बहुत धन्यबाद।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज-
T-Series की इस प्रमुख उपलब्धि को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी मान्यता दी गई है। 
     आपको बतादें कि T-Series की स्थापना सन 1983 में गुलशन कुमार द्वारा की गई थी। इसके शुरआत में पहली बार भक्ति संगीत और बॉलीवुड साउंडट्रैक में काम किया था। इसके बाद T-Series ने फ़िल्म निर्माण में भी सफलता हासिल की। T-Series फाउंडर गुलशन कुमार जी का निधन हो जाने के बाद इसका कार्यभार भूषण कुमार जी ने संभाला। प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने अपने सभी फॉलोवर्स से आग्रह किया है। कि वे सभी सोसिल मीडिया पर हमें वायरल करें।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...