Paytm E-COMMERCE कंपनी ने अभी खुलासा किया है कि Cash back की आड़ में 10 करोड़ रुपये की धोकाधड़ी सामने आयी है। धोकाधड़ी सामने के बाद कंपनी ने इसमें
|
Paytm |
संलिप्त सभी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ अपने प्लेटफार्म से सैकड़ों विक्रेताओं को भी हटा दिया गया है।
कंपनी प्रमुख विजय शेखर ने बताया है कि कंपनी ने छोटे दुकानदारों और विक्रेताओं को कैश बैक का बड़ा हिस्सा देने की जांच की जिसमें धोकाधड़ी सामने आई है।
|
Paytm |
आगे उन्होंने कहा है कि दिवाली के बाद मेरी टीम ने पाया कि कुछ दुकानदारों को कैशबैक के रूप में एक बड़ा हिस्सा हासिल हुआ है। जिसकी जांच अपने ऑडिटर के जरिये अधिक गहराई से कराई गई जिसमें यह कोभांड सामने आया। जांच से सामने आया कि जूनियर कर्मचारियों ने विक्रेताओं से सांठगांठ की।
Thanks for Comment
ReplyDelete