पिछले दिनों चर्चा में रहा है Amazon के सीईओ का Whatsapp हैक कर उन्हें ब्लेकमेल किया गया | Amazon सीईओ Jeff बेजोस का whatsapp हैक कर, हैकर ने उन्हें ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया | बाद में whatsapp हैक होने के बाद Apple को इसका जिम्मेदार ठराया गया |
वहीँ दूसरी तरफ Telegram के CEO Pavel Durov ने अपने ब्लॉग में Amazon के सीईओ को सलाह देते हुए लिखा है, की Whatsapp खतरनाक ऐप्प है, whatsapp की जगह Telegram उपयोग करना चाहिए | Pavel Durov ने आगे लिखा है, की Whatsapp में यह खामी केवल iOS में नहीं बल्कि एंड्राइड और विंडो में भी उपलब्ध है| Whatsapp का इस्तेमाल करना यूजर क लिए खतरनाक साबित हो सकता है |
Durov ने Whatsapp पर निशाना साधते हुए कहा है | Whatsapp अपने एंड टू एंड एनक्रीप्शन का काफी प्रचार करता है| और whatsapp कहता है की की काफी सिक्योर है | लेकिन सच्चाई यह है की ये कोई एसी तकनीक नहीं है की यूजर की प्रिवेसी की गारंटी ले सके |
Telegram CEO ने अपने ब्लॉग में सभी यूजर को TELEGRAM USE की सलाह दी है|साथ हीउन्हें कहा कई टेलीग्राम का उपयोग करने से यूजर को ढेरों मैलेशस बग्स ने निजात मिलेगी |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation