इस पोस्ट में Adsense को लेकर पूछे जाने वाले कई उन सवालों के जबाब शामिल है जो, अक्सर नए ब्लॉगर को जानने होते हैं। इंटरनेट पर adsense के बारे में ये सवाल अक्सर पूछे जाते है।
जैसे - Google से पैसे कमाने का तरीका , adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है ? ( how much earn money by adsense in hindi ), Adsence क्या है ? / Adsense क्या होता है ?, Adsense से कैसे पैसे कमायें ?
इस पोस्ट में Adsense से सम्बंधित इन चार सवालों के बारे में चर्चा करेगें। सबसे पहले चर्चा करते है, Google Adsense क्या है ?
|
google se paise kamaye 2021 |
गूगल से पैसे कमाने के तरीका
जैसा की आपके मन भी " गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका ढूंढ रहे हो यहाँ आपको बड़ी मेहनत और लगन की जरुरत है। शुरुआत में बहुत सारे यूजर ऑनलाइन पैसे कमाने का सोच कर आते है और एक लम्बे समय तक कुछ न आमदनी होने की बजह से निराश हो कर लौट जाते है। जैसा की आप सभी से वादा किया था कि गूगल से " पैसे कमाने के तरीके " के बारे में बताऊंगा। आगे बढ़ने से पहले आपको बतादूँ की ऑनलाइन Earing करने के लिए आपके पास Gmail Id होना बहुत जरुरी है। आइये जानते जानते हैं , " google se online paise kamane ke tarike "
Bloging से पैसे कमाये
ब्लॉगिंग / वेबसाइट से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके लिए सबसे जरुरी, " लिखने में रूचि " होना बहुत आवश्यक है। यदि आपको भी लिखने में रूचि है तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है। ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आप Blogger.com , wordpress या weebly.com पर वेबपेज बना सकते है। यहाँ आपके लिए Blogger.com आपके लिए ज्यादा सही हो सकता है क्योकिं यह Google की ही कम्पनी है। इसके आलावा आप wordpress पर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है। आप जो सामिग्री ऑनलाइन पब्लिस कर उस पर Google Adsense के Ads लगा कर पैसे कमा सकते हैं।
Youtube से पैसे कमाये
ब्लॉगिंग के बाद यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप अपना खुद का युटुब चैनल को स्टार्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कैमरा और वीडियो ग्राफ़ी का ज्ञान होना चाहिए। youtube channel पर वीडियो अपलोड कर उसे Monitize कर पैसे कमाये जा सकते हैं।
दरसल आपको youtube चैनल ब्लॉगिंग की तुलना में बहुत ही सस्ता और बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू किया जा सकता क्योंकि यहाँ ना तो domin लेना है और न ही hosting . यहाँ लगती है मेहनत।
App से पैसे कमाये
आज एंड्राइड मोबाइल का क्रेज बहुत हुआ है। आज प्रत्येक मोबाइल में मोबाइल यदि आप भी मोबाइल app या game बनाने में रूचि रखते हैं तो आप App के जरिये Google से पैसे कमा सकते हैं। जिस तरह आप blogger / website या Youtube से Adsense से पैसे कमा रहे है वैसे ही Google के Admob के ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं। यह Google का एक बेहतरीन Mobile Advertisement Service कम्पनी है। यह सभी प्रकार के Mobile Applications पर विज्ञापन दिखाने का काम करता है।
इसके अलावा google कई तरह से पैसे कमाने का मौका देता है इसमें Google Opinion Reward में सर्वे कर भी पैसे कमाये जा सकते हैं। लेकिन Google से पैसे कमाने के लिए सबसे सही तरीका Google Adsense और Google Admob है।
Google Adsense होता है ?
adsense के बारे में जानने के लिए सबसे पहले आपको बतादूँ की Adsence, Google की ही कंपनी जो आपकी ऑनलाइन सामिग्री ( Internet webpage ) पर पेज के ऊपर या sitebaar में विज्ञापन ( ads ) यूजर के intrest के हिसाब से दिखती है। ऐसा ही नहीं Google Adsense इन सभी विज्ञापन, जो आपकी साइट पर दिखाए जा रहे हैं , उसका पैसा आपको देती है। यह केवल ऑनलाइन साइट ही नहीं वल्कि आपके यूट्यूब चैनल पर भी यूजर के इंट्रेस्ट के हिसाब से विज्ञापन दिखती है। इस तरह " Adsense से ऑनलाइन पैसे " भी कमाये जा सकते है।
Adsense से पैसे कैसे कमाएं ?
जैसा कि आपको पता है लाखों की संख्या में लोगों के द्वारा ऑनलाइन साइट ads लगाकर पैसे कमाए जा रहे हैं। यदि आप भी ऑनलाइन " गूगल से पैसे कैसे कमाए " जैसे सवाल खोज रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए मदद कर सकती है।
दरसल आपको बतादें की आप गूगल से पैसा कमाने के लिए आप Youtube channel ( how to Earn money youtube ) पर या अपने blogger / website पर ads लगा सकते हैं। लेकिन इन सबके लिए आपका " Google Adsense approve " होना भी जरुरी है।
Nice Article Friend Visit My Websites
ReplyDeleteSmartphone Review
Gadget Review
Blogging Seo Tips
Latest Apps
Games Tips
Laptop Review
NagKudari Blogspot
Thank you so much
Delete