Translate

Showing posts with label America visa consultancy. Show all posts
Showing posts with label America visa consultancy. Show all posts

Jun 21, 2020

Coronavirus Effect : अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इस फैसले से भारत को लग सकता है बड़ा झटका ....

अमेरिकी नागरिकों की नौकरी बचने के लिए हो सकता है डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा फैसला 
H-1B और L-1 सहित सभी वीजा रद्द ( all visa cancelled ) करने पर लग सकती है मुहर 
अमेरिका में भारतीयों ( Job in America ) की नौकरी पर लग सकता है ग्रहण 
वीजा निलम्बन से ( all visa cancelled ) सबसे ज्यादा भारतीय होंगे प्रभावित 

जैसा की आपको पता कोरोना महामरी ने समूचे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है | संकरण तो ठीक था, लेकिन लोगों के सामने अब बेरोजगारी की समस्या की सबसे बड़ी चुनौती उभर कर सामने आई है | Coronavirus ( Covid 19 ) का सबसे ज्यादा effect अमेरिका में हुआ है | covid 19 तो ठीक था लेकिन संक्रमण के साथ की बेरोजगारी की मार में अमेरिका भी आ गया है | अमेरिकी नागरिकों की नौकरी बचने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प जल्द ही भारत को झटका दे सकते हैं | कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एच-१बी ( H-1B ),L-1और अन्य वीजा को रद्द करने की योजना बना रहे हैं | मीडिया न्यूज़ के अनुशार जल्द ही राष्ट्रपति की Visa Cancel पर मुहर लग सकती है | 

H-1B Visa Canceled से भारत होगा प्रभावित 

यदि अमेरिका के द्वारा एच-1बी ( H-1B ) और L-1 VISA रद्द होने का फैसला लिया जाता है, तो यहाँ काम करने वाले भारतीयों को अपनी नौकरी गवांनी पड़ जाएगी | एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सूचना प्रधोगिकी पेशेवर इस वीजा की सबसे ज्यादा मांग रहती है | 

क्या है H-1B VISA ?

H-1B VISA गैर-आप्रवासी वीजा ( Non-immigrant visa ) है , जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को विशेष व्यवसायों में शामिल करने के अनुमति देता है यानि इस VISA के अन्तर्गत यदि अमेरिकी कंपनियां किसी विदेशी व्यक्ति को नौकरी देना चाहती है तो कम्पनी में काम करने वाला इच्छुक व्यक्ति इस H-1B VISA को लेकर काम कर सकता है | भारत में ज्यादातर आईटी प्रोफेशनल्स H-1B VISA के साथ अमेरिका में काम कर रहे हैं | 

Jun 2, 2019

अमेरिकी वीजा में भरें यह जानकारी, नहीं Application हो जाएगी निरस्त

अगर आप अमेरिकी वीजा लेने  लिए अप्लाई कर रहें हैं। तो आप यह भी जान लें कि आपको अपने एप्लिकेशन फॉर्म में अपने सभी सोसिल मिडीया एकाउंट की जानकारी देनी होगी। अगर आपने यह जानकारी नहीं दी है। तो आपका आवेदन फार्म निरस्त हो सकता है।

           हाल में ट्रम्प सरकार ने अमेरिका में कानूनी यात्रा का समर्थन करते हुए। एवं अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए । अमेरिका में काम या अध्ययन के लिए अमेरिका जाने वाले नागरिकों के लिए एक नया नियम जोड़ा है। जिसमे आवेदन करने वाले नागरिक को अपने social Media के बारे जानकारी देनी होगी। विदेश विभाग के नियमों के अनुसार आवेदन करने वाले व्यक्ति को अपने पिछले पांच साल तक के ईमेल पते और फ़ोन नंबर देने होंगे। इससे पहले यह जानकारी देने के लिए उन आवेदकों को कहा जाता था। जो आतंकी नियत्रंण वाले क्षेत्र से होते थे। लेकिन अब सभी आवेदकों  को social Media सूची में upअपने नाम बताने होंगे।
        अगर आवेदक का किसी social Site पर account नहीं तो उसको खुद इसके बारे में अपने आवेदन फार्म पर जानकारी देनी होगी। BBC की रिपोर्ट के अनुसार कुछ कूटनीति और आधिकारिक वीजा आवेदकों को नियम में छूट दी जाएगी।

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...