Translate

Jun 21, 2020

Coronavirus Effect : अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इस फैसले से भारत को लग सकता है बड़ा झटका ....

अमेरिकी नागरिकों की नौकरी बचने के लिए हो सकता है डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा फैसला 
H-1B और L-1 सहित सभी वीजा रद्द ( all visa cancelled ) करने पर लग सकती है मुहर 
अमेरिका में भारतीयों ( Job in America ) की नौकरी पर लग सकता है ग्रहण 
वीजा निलम्बन से ( all visa cancelled ) सबसे ज्यादा भारतीय होंगे प्रभावित 

जैसा की आपको पता कोरोना महामरी ने समूचे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है | संकरण तो ठीक था, लेकिन लोगों के सामने अब बेरोजगारी की समस्या की सबसे बड़ी चुनौती उभर कर सामने आई है | Coronavirus ( Covid 19 ) का सबसे ज्यादा effect अमेरिका में हुआ है | covid 19 तो ठीक था लेकिन संक्रमण के साथ की बेरोजगारी की मार में अमेरिका भी आ गया है | अमेरिकी नागरिकों की नौकरी बचने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प जल्द ही भारत को झटका दे सकते हैं | कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एच-१बी ( H-1B ),L-1और अन्य वीजा को रद्द करने की योजना बना रहे हैं | मीडिया न्यूज़ के अनुशार जल्द ही राष्ट्रपति की Visa Cancel पर मुहर लग सकती है | 

H-1B Visa Canceled से भारत होगा प्रभावित 

यदि अमेरिका के द्वारा एच-1बी ( H-1B ) और L-1 VISA रद्द होने का फैसला लिया जाता है, तो यहाँ काम करने वाले भारतीयों को अपनी नौकरी गवांनी पड़ जाएगी | एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सूचना प्रधोगिकी पेशेवर इस वीजा की सबसे ज्यादा मांग रहती है | 

क्या है H-1B VISA ?

H-1B VISA गैर-आप्रवासी वीजा ( Non-immigrant visa ) है , जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को विशेष व्यवसायों में शामिल करने के अनुमति देता है यानि इस VISA के अन्तर्गत यदि अमेरिकी कंपनियां किसी विदेशी व्यक्ति को नौकरी देना चाहती है तो कम्पनी में काम करने वाला इच्छुक व्यक्ति इस H-1B VISA को लेकर काम कर सकता है | भारत में ज्यादातर आईटी प्रोफेशनल्स H-1B VISA के साथ अमेरिका में काम कर रहे हैं | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...