कोरोना महामारी धीरे-धीरे पैर पसार रही है | देश में अब तक आंकड़ों की बात करें तो 10363 confirmed case हो चुके हैं | वहीँ 339 लोग कोरोना महामरी की बजह से अपनी जान गवां चुके हैं | थोड़े राहत की बात यह भी है, 1036 केसों को रिकवर्ड किया जा चूका है सरकार कोरोना महामारी को लेकर चिंतित है | देश की जनता से प्रधानमन्त्री ने कहा है, हमारी प्राथमिकता है की नए हॉटस्पॉट नहीं बनाने देना है |
![]() |
file photo |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए, कोरोना की लड़ाई में सहभागिता के लिए सराहन की |अन्य देशों की अपेक्षा हमारे देश में महामारी की स्थिति कम है | आपको बतादें देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहे हैं इस विषय को लेकर केंद्र ने दो दिन पहले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोनावायरस और Lockdown को लेकर एक कांफ्रेंस की थी | राज्यों के सहमती से देश में lockdown को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है | लेकिन कुछ राहत की बात यह भी है ऐसे क्षेत्र जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे,और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है | इसे लेकर सरकार की तरफ से कल गाइड लाइन जारी की जाएगी |
सरकार के द्वारा गरीब लोगों को ध्यान में रखकर भी काम किया जा रहा है | प्रधानमंत्री योजनों को तहत उहें जरुरी सहायता दी जा रही है | वहीँ देश में राशन और दवाओं का प्रयाप्त भंडार हैं | कोरोना से लड़ाई में 600 से ज्यादा हॉस्पिटल काम कर रहे है | कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक लाख से ज्यादा बेड की व्यवस्थ की जा चुकी है |
प्रधानमंत्री ने जनता से मांगे सात वचन-
1. अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।
2.lockdown का पूरी तरह से पालन करें, सोशल की लक्समं रेखा प् पूरी तरह से पालन करना है घर में बने मास्क का उपयोग करें
3. आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के लिए, आरोग्य विभाग द्वारा बताये गए सुझावों पर अमल करें, गरम पानी पियें, काढ़े का सेवन करें
4. आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें और दूसरों को प्रेरित करें
5. आपके आसपास रहने वाले गरीब परिवारों की देख रेख करें,
6. आपके साथ व्यवसाय में काम करने वाले लोगों को नौकरी से न निकालें
7.देश के कोरोना योधाओं का सम्मान करें,उनका गौरव बढ़ाएं |