Translate

Showing posts with label bimariyon se Ladne ke liye Kaise badhaye apni Rog pratirodhak kshamta. Show all posts
Showing posts with label bimariyon se Ladne ke liye Kaise badhaye apni Rog pratirodhak kshamta. Show all posts

Apr 8, 2020

बीमारियों से लड़ने के लिए, कैसे बढ़ाएं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता?

हमारा शरीर बाहरी जीवाणु के हमले झेलता रहता है | कई वायरस आपके जीवन शेली पर प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं | इन्ही वायरस के आक्रमण की वजह से आप बीमारी का शिकार हो जाते हैं |  वायरस के आक्रमण और रोगों से आपको दूर रखने के लिए आपकी  रोग प्रतिरोधक क्षमता आपका साथ देती है | जो आपको बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है | 
gharelu upay

फ़िलहाल देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है| ऐसे में आयुष मंत्रालय ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के लिए कुछ उपाय बताये है | आयुष मंत्रालय से स्पष्ट किया है | कि ये केवल रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के लिए है | नाकि की किसी रोग की दवा | आयुष मंत्रालय के द्वारा कुछ साधारण से उपाय करके रोगों से बचा जा सकता है | 

रोग प्रतिरोधक बढाने के घरेलु उपाय 

  • प्रतिदिन सुबह उठकर प्राणायाम करे| सुबह प्राणायाम करने से आपकी Immunity power बढ़ती है | 
  • आपके शरीर को एनर्जी देने के लिए और रोगों से बचने के लिए सुबह एक चम्मच च्यवनप्राश खाएं 
  •  दिन में गर्म पानी पियें, अगर आप चाय के शौक़ीन हैं तो हर्वल चाय पियें|
  • अदरक,तुलसी,नीबू के जूस का काढ़ा और काली मिर्च का सेवन करें|
  • हल्दी हर मर्ज की दवा है| हल्दी दूध को गर्म कर दिन में एक बार पियें |
  • रात को सोने से पहले नाक में घी लगायें | घी की सुगंद आपके दिमाग को हल्का करती है|  
  • यदि आपको खांसी या गले में ख़राब की समस्या है तो आपको लोंग के पाउडर को शहद में मिलाकर खाएं या अजवाइन के पानी की भाप लें | 

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...