Translate

Mar 26, 2020

Youtube विडियो रिजल्ट पर कोरोनावायरस की 'मार'

obs video bitrate for youtube

दुनिया में फैले कोरना के कहर से कोई देश अछुता नहीं है | एक साथ नेटवर्क का प्रयोग करने की बजह से दुनिया के सभी नेटवर्क का लोड बढता जा रहा है|  दुनिया की सभी स्ट्रीमिंग सेवा Netflix, Prime video, Hotstar और Disney+ ने वीडियो क्वालिटी डिफाल्ट में बदलाब किया था | इस कड़ी में अब Youtube ने विडियो क्वालिटी को डिफाल्ट रूप से 480p पर सेट कर दिया है| 

यह भी पढ़ें --



क्या है वजह ?

दुनिया में लागू Work from Home प्रोग्राम के चलते बेंडविड्थ के कम होने की आशंका के चलते गूगल ने यह फैसला लिया है | आपको बतादें की केवल google ने ही नहीं वल्कि दुनिया की सभी Technology कम्पनी यह निर्णय ले चुकी हैं | आपकी जानकारी के लिए बतादें की गूगल का Youtube पर स्वामित्व है|  एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक YouTube ने बैंडविड्थ की इस समस्या के समाधान से बचने के लिये अपने सारे प्लेटफार्म को SD पर सेट कर दिया है| 
Quality video

Youtube india ने एक रिपोर्ट में कहा है की वे अस्थाई रूप से HD और Ultra-HD स्ट्रीमिंग को डिफाल्ट रूप से SD पर सेट किया जा रहा है| इसके आलावा कंपनी ने एक कोरोनावायरस को लेकर अप-टू-डेटजानकारी के लिए के सदेंश को लगातार प्रेषित कर रहा है | एक दी जानकारी के अनुशार 14 अप्रेल तक यह जारी रहेगा | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...